शिवली,कानपुर देहात। नगर पंचायत प्रशासन की मनमानी व लापरवाही के चलते शिवली कस्बे के बाजार गेट से लेकर मेला परिसर साकेत धाम तक जाने वाला मुख्य मार्ग गंदगी से पटा पड़ा होने के कारण बजबजा रही हैं नालियां। इन दिनों चल रहे दशहरा महोत्सव पर साकेत धाम जाने वाले मार्ग तथा नवरात्रि पर अथैया देवी मंदिर आने वाले भक्तों को सड़क पर व्याप्त गंदगी वह बजबजाती नालियों के कारण रास्ते में फैली गंदगी से गुजरना पड़ रहा है जिससे लोगों में नाराजगी व्याप्त है ।
शिवली नगर पंचायत प्रशासन की मनमानी एवं लापरवाही इन दिनों सर चढ़कर बोल रही है। शिवली कस्बे में कुछ खास स्थान को छोड़कर हर तरफ गंदगी का साम्राज्य व्याप्त है। सफाई व्यवस्था में भी राजनीतिक विदेश के चलते भेदभाव नजर आ रहा है। कस्बे में सफाई कर्मी कार्यरत हैं जिन्हें सफ़ाई करने के लिए प्रतिदिन अलग-अलग दिशा निर्देश दिए जाते हैं जिसके परिणाम स्वरुप जगह जगह गंदगी का साम्राज्य व्याप्त है। इन दिनों साकेत धाम पर चल रहे ऐतिहासिक रामलीला महोत्सव को लेकर यहां रामलीला का मंचन देखने के लिए नगर पंचायत के अलावा आसपास के गांवों के भारी संख्या में लोगों का आना-जाना होता है ।बस स्टॉप शिवली से साकेत धाम आने वाले सीसी मार्ग पर सुभाष नगर तथा गांधीनगर के मध्य बजबजाती नालियों के कारण सड़क तक गंदगी व्याप्त है। इसी मार्ग से सुभाष नगर में स्थित अथैया देवी माता मंदिर में नवरात्रि के पर्व पर नगर के भारी संख्या में भक्तों का आना-जाना लगा रहता है। यहां पर आने वाले भक्तों को बजबजाती नालियों के कारण सड़क पर व्याप्त गंदगी से होकर गुजरना पड़ रहा है। अधिशासी अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है कस्बे के मुख्य मार्गों एवं नालियों की सफाई का अभियान चल रहा है सभी मार्गों की सफाई जल्द से जल्द करवाई जाएगी।