पुलिस की तत्परता: एक घंटे में सकुशल बरामद हुई गायब बच्ची

0
87

उन्नाव।रामकांति पत्नी रामसेवक जिसका मायका सफीपुर क्षेत्र के पंडितखेड़ा गांव में है। वह शुक्रवार दोपहर मोहम्मदखेड़ा गांव निवासी तकिया चौराहे से टैम्पो में बैठकर मायके जा रही थीं। आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के पास टैम्पो रुकने पर उन्होंने देखा कि उसमें पहले से एक महिला बैठी थी। इसी दौरान उनका मोबाइल टैम्पो में ही छूट गया। रामकांति ने अपनी बच्ची आरुषि को उसी महिला के पास बिठाकर मोबाइल लेने गईं। लौटने पर बच्ची उस स्थान से गायब मिली, जिससे वह जोर-जोर से रोने लगीं। पास खड़ी थाना सफीपुर पुलिस की मिशन शक्ति टीम उ0नि0 श्री संजय कुमार पांडेय एवं अन्य महिला पुलिसकर्मियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर महिला से पूरी जानकारी ली और टीम बनाकर छानबीन शुरू की। पुलिस टीम ने आसपास के क्षेत्र में खोजबीन की और सीसीटीवी कैमरों की मदद से बच्ची का पता लगाने की कोशिश की। करीब एक घंटे की तलाश के बाद बच्ची को गुलाब बिल्डिंग के पास देखा गया, जहां मां ने उसे पहचान लिया। बच्ची को सुरक्षित पाकर महिला ने राहत की सांस ली और पुलिस की तत्परता के लिए धन्यवाद जताया। पुलिस टीम की इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है और लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here