उन्नाव।महिलाओं की सुरक्षा ,सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत आज प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन के बच्चों को एस आर जी डाॅ रचना सिंह के संयोजन में महिला थाना का भ्रमण करवाया गया । महिला थाना प्रभारी रेखा सिंह ने उन्होंने बालिकाओं तथा महिलाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी , बच्चों को एफ आई आर दर्ज कराने का तरीका बताया। आज जी आर एस की भी जानकारी दी गई। पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सीनियर सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा ने बच्चों को थानों , पुलिस कंट्रोल रूम और 112 की कार्यप्रणाली के बारे में बताया। बच्चों को महिला हेल्पडेस्क और शस्त्रों के बारे में बताया गया। इस दौरान, बच्चों को यातायात नियमों, महिला अधिकारों और साइबर अपराधों के बारे में भी जागरूक किया गया, जिससे उनमें पुलिस और कानून के प्रति सम्मान और समझ की भावना विकसित हो सके। छात्राओं ने अपनी जिज्ञासा के अनुसार पुलिस कर्मियों से विभिन्न प्रश्न पूछे, जिनका महिला थाना प्रभारी रेखा सिंह और पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी अनूप मिश्रा ने जवाब देकर छात्राओं को जागरूक किया। इस अवसर पर बच्चों को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देकर कहा गया कि जरूरत पड़ने पर इनका प्रयोग करें पुलिस सहायता तुरंत आपके पास होगी। बच्चों के साथ एस आर जी डॉ रचना सिंह, मुसर्रत फातिमा,विद्यालय की शिक्षिका नूपुर श्रीवास्तव उपस्थित रहीं।
देखे फोटो।





