साकेत धाम मे चल रही रामलीला मे हुआ कैकेई दशरथ संवाद

0
46

शिवली,कानपुर देहात। ब्रम्हलीन सनेही जी महाराज की असीम अनुकम्पा से व साकेत धाम मंदिर के महंत बाबा सुरजादस जी महाराज के सानिध्य एवं अमित मिश्रा पिंटू की अध्यक्षता में साकेत धाम में आयोजित किए जा रहे दशहरा महोत्सव कार्यक्रम में चल रही रामलीला को देखने के लिए दर्शकों का भारी जमावड़ा लग रहा है। ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा रामचरित मानस के आधार पर किये जा रहे रामलीला के सजीव मंचन को देखने के लिए हर समय पांडाल खचाखच भरा रहता है। रामलीला के चौथे दिन कलाकारों द्वारा कैकेई दशरथ संवाद, राम वन गमन एवं सुमंत वापसी आदि लीलाओं का सुंदर मंचन किया गया। चौथे दिन की लीला का शुभारंभ समिति के अध्यक्ष पिंटू मिश्रा ने भगवान की आरती कर किया।
कस्बा शिवली स्थित साकेत धाम के ब्रह्मलीन महंत सनेही जी महाराज की असीम अनुकम्पा से साकेत धाम पर आयोजित किए जा रहे दशहरा महोत्सव कार्यक्रम में चल रही रामलीला के चौथे दिन बड़ी ही मनोहर लीला का मंचन किया गया। विवाह संपन्न होने के बाद अयोध्या पहुंचते ही राजा दशरथ श्रीराम को राजा बनाना चाहते हैं लेकिन समय का कुचक्र ऐसा चला कि कैकेई के हठ के चलते दशरथ को श्रीराम के लिए वनवास जाने का आदेश देना पड़ा। प्रभु श्री राम पिता के आदेश पर माता जानकी एवं भ्राता लक्ष्मण समेत वन को चले जाते हैं। दशरथ की आज्ञा पाकर श्रीराम जी ने अपने धर्म का पालन किया और वनगमन किया,साथ मे उनके राज दरबार के मंत्री सुमंत्र जी भी चले गये।आगे चलकर रामचंद्र जी ने सुमंत्र जी से कहा कि आप अब वापस अयोध्या लौट जाए परन्तु आज सुमंत्र जी अयोध्या लौटने के लिए तैयार नही है और राजा दशरथ जी का आदेश पुनः रामचंद्र जी से कहा कि आपके पिताश्री ने जाते समय एक ही बात कही थी कि ऐसे वनखण्ड में सीता कैसे रहेगी अतःसीता जी को वापस कर दे। इस पर सीता जी ने सुमंत्र जी से कहा मेरे पति वन में विचरण करे और हम राज सुख भोगे ये संभव नही है। इस प्रकार सुमंत्र जी को राम जी ने अपनी सपथ देकर अयोध्या वापस किया। इधर पुत्र वियोग में राजा दशरथ बीमार पड़ जाते हैं। जब मंत्री सुमंत्र शाम के अंधेरे में चुपचाप महल में प्रवेश करते है। रामलीला कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व सभासद रवि बाजपेई अनिल तिवारी पप्पू कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष अनुराग त्रिवेदी राम प्रकाश दीक्षित रामू,रामजी मिश्रा,कुलदीप बाजपेयी, अवधेश मिश्रा, लल्ला दुबे,कमलेश मिश्रा गोपाल तिवारी,रामजी त्रिवेदी, शुभम द्विवेदी,धर्मेंद्र यादव रोहित दीक्षित,रिशू प्रजापति,नीलू अवस्थी,पूती तिवारी शिवांग अवस्थी धीरज द्विवेदी गंगाराम पांडेय पंकज गुप्ता अतिन सविता प्रशांत तिवारी छोटू समेत सैकड़ों की तादात में लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन राकेश मिश्रा रही ने किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here