सीता स्वयंवर में जनक विलाप देख द्रवित दर्शकों का परशुराम लक्ष्मण संवाद ने मन मोहा

0
35

बांगरमऊ उन्नाव ।नगर मोहल्ला चौधराना स्थित रामलीला मैदान में विशाल धनुष यज्ञ का आयोजन किया गया। श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के जाने-माने कलाकारों द्वारा किए गए अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा । मंचन में दर्शाया गया महाराजा जनक अपनी पुत्री सीता के स्वयंवर के लिए धनुष यज्ञ का आयोजन करते हैं जिसमें भगवान शिव से मिले धनुष को तोड़ने वाले के साथ ही अपनी पुत्री के विवाह का संकल्प लेते हैं । परंतु कई राजाओं द्वारा धनुष को न तोड़ पाने के कारण राजा जनक द्वारा किए गए विलाप ने दर्शकों को भी द्रवित कर दिया। इसी समय स्वयंवर समारोह में मौजूद गुरु विश्वामित्र शुभ समय जानकर भगवान प्रभु श्रीराम से धनुष तोड़ने के लिए कहते हैं ,मन ही मन गुरु को प्रणाम करते हुए भगवान राम ने धनुष को तोड़ दिया । इसके पश्चात सीता जी ने भगवान श्री राम के गले में जयमाल डाल दी । जिसका दर्शकों द्वारा करतल ध्वनि से स्वागत किया गया। रावण बाणासुर संवाद का भी दर्शकों ने जमकर आनंद उठाया । इसके पश्चात भगवान परशुराम के अभिनय में त्रिवेदी जी एवं लक्ष्मण के अभिनय में राम प्रकाश के बीच में जमकर प्रश्न उत्तर एवं एक दूसरे पर कटाक्ष हुए । जिसको देख दर्शको में जमकर उत्साह पैदा कर दिया । सर्वप्रथम लीला के प्रारंभ में उपखंड अधिकारी विद्युत विभाग रमेश चंद्र धीमान के द्वारा भगवान श्री राम की आरती उतार कर लीला का शुभारंभ किया गया । लीला के आयोजक चौधरी आशीष सिंह “गोलू भैया” ने श्री धीमान का स्वागत व सम्मान किया गया एवं आए हुए कलाकारों का भी स्वागत और सम्मान किया । लीला देखने आए के दर्शकों की माने तो कई वर्षों बाद इतनी अच्छी धनुष यज्ञ लीला का आनंद लिया गया ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here