फतेहपुर। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कोर्ट से जमानत पर चल रहे समाजवादी पार्टी के पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति शुक्रवार को कोर्ट में पेश हुए। न्यायालय में सभी आरोप तय किए गए। अब उनका केस ट्रायल में चलेगा। पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के वरिष्ठ अधिवक्ता सै0 नाजिश रजा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान वर्ष 2017 में पुलिस ने हुसैनगंज थाना क्षेत्र के असनी पुल के समीप चेकिंग के दौरान एक डीसीएम गाड़ी से चार हजार सात सौ साड़ियों की खेप पकड़ी थी। गाड़ी में मौजूद चालक व अन्य लोगों ने गायत्री प्रसाद प्रजापति का नाम लिया था। जिस पर पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज करते हुए पूर्व मंत्री पर मुकदमा दर्ज किया था। वर्ष 2017 में ही उन्हें इस मामले में न्यायालय ने जमानत
कोर्ट से बाहर आते पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति।
पर रिहा किया था। इन दिनों वह किसी अन्य मामले में लखनऊ कारागार में निरूद्ध हैं। एसीजेएम कोर्ट-1 में शुक्रवार को पेशी पर पूर्व मंत्री लखनऊ कारागार से फतेहपुर कोर्ट कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लाए गए। कोर्ट में सुनवाई के दौरान सभी आरोप तय किए गए। जिससे अब उनका केस ट्रायल पर आएगा। अधिवक्ता श्री रजा ने बताया कि पुलिस ने अपनी फर्द में बरामद साड़ियों के किनारे पर कमल का फूल व डीलक्स साड़ी लिखा हुआ इंगित किया है। जबकि पूर्व मंत्री समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी थे। सपा प्रत्याशी होते हुए वह कमल के फूल वाली साड़ी क्यों वितरित करेंगे। उन्होने कहा कि सभी तर्क न्यायालय में दिए गए हैं। उन्हें जल्द ही कोर्ट द्वारा राहत मिल जाएगी।