संवाददाता,घाटमपुर।सर्किल क्षेत्र में जुमे की नमाज के चलते शुक्रवार दोपहर रेउना थाना प्रभारी ने पुलिस फोर्स के साथ गांव के विभिन्न मार्गों में पैदल गश्त कर लोगों को सुरक्षा का अहसास दिलाया, आई लव मोहम्मद के बैनर को लेकर हुए विवाद के बाद यूपी में हाई अलर्ट जारी है, जिसके चलते घाटमपुर, साढ़, सजेतीं, बिधनू में पुलिस प्रशासन सक्रिय रहा। यहां पर सर्किल क्षेत्र में पुलिस प्रशासन मस्जिदों के बाहर तैनात रहा। शांति के साथ जुमे की नवाज संपन्न हुई
कानपुर से आई लव मोहम्मद के बैनर को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद यूपी में हाई अलर्ट जारी है। डीजीपी ने सभी अधिकारियो को क्षेत्र में सक्रिय रहने के साथ संवेदन शील इलाको में गश्त करने के निर्देश दिए थे। जिसके चलते घाटमपुर सर्किल में पुलिस प्रशासन सक्रिय रहा। जुमे की नमाज के दौरान घाटमपुर नगर स्थित मस्जिद, पतारा मस्जिद, जहांगीराबाद मस्जिद, रमईपुर मस्जिद, लालपुर समेत आदि मस्जिदों के बाहर भारी पुलिसबल तैनात रहा। शुक्रवार दोपहर घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने नगर स्थित कानपुर-सागर हाइवे, मूसानगर रोड, नगरपालिका रोड, डाकखाना गली में पैदल गश्त कर लोगों को सुरक्षा का अहसास दिलाया है। इसके साथ रेउना थाना प्रभारी अनुज राजपूत ने लोगों से बातचीत कर पुलिसिंग परखी है। घाटमपुर क्षेत्र में मस्जिदों के बाहर पुलिसबल तैनात रहा है। पैदल गश्त कर सुरक्षा का अहसास दिलाया गया है। क्षेत्र में सकुशल नवाज संपन्न हुई है। आई लव मोहम्मद को लेकर उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी है। जिसके मद्देनजर क्षेत्र में स्थित घाटमपुर मस्जिद, पतारा मस्जिद, रमईपुर मस्जिद, पतारा मस्ज़िद, बरीपाल मस्जिद सहित दो दर्जन मस्जिदों के बाहर पुलिसबल तैनात रहा। मस्जिदों में पहुंचे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुलिस सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज अदा की है।
देखे फोटो।