शिवली,कानपुर देहात। कोतवाली क्षेत्र के भाऊपुर बाजार के लिए निकले युवक का शव भीखर नौबस्ता के पास नाले में पड़ा मिला। युवक का शव मिलने पर परिजनों के बीच कोहराम मच गया। पुलिस की सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए। मृतक के पिता की तरह तहरीर पर पुलिस ने सूचना दर्ज कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शिवली कोतवाली क्षेत्र के सबलपुर बिठूर गांव निवासी मानसिंह ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उसका पुत्र वीरेंद्र उर्फ वीरू बीते गुरुवार की शाम भाऊपुर बाजार के लिए घर से निकला था। देर शाम तक वह घर वापस नहीं आया तो उसकी तलाश की गई लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। शुक्रवार को उसके पुत्र वीरू का शव भीखर नौबस्ता गांव के पास से निकले नाले में पड़ा मिला है। नाले में युवक का शव पड़े होने की जानकारी मिलते ही उसके परिजनों के बीच कोहराम मच गया परिजनों की सूचना पर भाऊपुर चौकी प्रभारी केशव देव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि वीरेंद्र उर्फ वीरू शराब का आदि था वह अक्षर शराब के नशे में ही रहता था। अपराध निरीक्षक शीलेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की सूचना दर्ज कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।




