मिशन शक्ति फेज 5.0: उन्नाव में महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण का महाकुंभ

0
41

उन्नाव।महिलाओं एवं बालिकाओं से संवाद कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का आयोजन।उन्नाव में शारदीय नवरात्र के अवसर पर महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए मिशन शक्ति फेज 5.0 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी उन्नाव श्री गौरांग राठी और मुख्य विकास अधिकारी महोदया सुश्री कृति राज के निर्देशन एवं श्री जय प्रकाश सिंह पुलिस अधीक्षक उन्नाव की उपस्थिति में जनपद के निराला प्रेक्षागृह उन्नाव में “महिलाओं एवं बालिकाओं से संवाद कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा० सांसद सच्चिदानंद हरि साक्षी जी महाराज और विशिष्ट अतिथि मा० जिलाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती शकुन सिंह ने शिरकत की। इस अवसर पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मेधावी छात्राओं, महिलाओं और बालिकाओं के उत्थान हेतु कार्यरत समाज सेविकाओं, महिला उद्यमियों और महिला शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं और बालिकाओं को महिला परक योजनाओं और विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। मा० अतिथियों और जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्राओं और शिक्षिकाओं के साथ संवाद करते हुए आमजनमानस को संबोधित किया और मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान की विस्तृत जानकारी प्रदान की। निराला प्रेक्षागृह परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा कैम्प लगाकर अपने-अपने विभाग से संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 500 छात्राओं, शिक्षकों और आमजनमानस को सूक्ष्म जलपान का वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह, जिला प्रोवेशन अधिकारी क्षमानाथ राय, जिला समाज कल्याण अधिकारी और अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन महिला कल्याण विभाग द्वारा किया गया था।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here