शिवली,कानपुर देहात। बुधवार की शाम शिवली कोतवाली क्षेत्र की मैथा चौकी अंतर्गत लालपुर गांव से शौच के लिए निकली एक 17 वर्षीय किशोरी का शव गुरुवार की सुबह गांव के बाहर सागौन के बगीचे में पड़ा मिलने से लोगों के बीच हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने किशोरी के गले में दुपट्टे से कसकर तीन गांठे लगी मिलने पर एक युवक पर दुष्कर्म कर गला घोटकर हत्या किए जाने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। शिवली व रसूलाबाद पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे सीओ रसूलाबाद ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोगों ने शव उठाए जाने से इनकार कर दिया। घटना स्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम द्वारा लैब परीक्षण हेतु सैंपल एकत्रित किये गये। कई घंटे तक समझाने बुझाने के बाद परिजन शव उठाने के लिए राजी हुए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची एसपी ने मृतका के परिजनों से पूछताछ कर न्याय दिलाने का भरोसा दिया। मृतका के पिता की तहरीर पर एक नामजद समेत चार अज्ञात लोगों के खिलाफ घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं।
शिवली कोतवाली क्षेत्र के लालपुर शिवराजपुर गांव निवासिनी शान्ति देवी 17 वर्ष पुत्री श्रवण कुमार शाम लगभग छः बजे अपने घर से खेतों पर शौच करने गई थी जब काफी समय तक बेटी घर नहीं लौटी तब परिजन परेशान हो इधर उधर सारी रात खोजते रहे लेकिन बेटी का कहीं पता नहीं चला लेकिन जब सुबह हुई तब ग्राम प्रधान संजय सिंह द्वारा बताया गया कि राजेंद्र सिंह के सागौन वाले बगीचे में आपके बेटी का शव पड़ा होने की खबर मिली है इतना सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
ग्राम प्रधान द्वारा डायल 112 एवं मैथा चौकी को सूचित किया गया वहीं मां पुष्पा देवी बेटी के शव को देख कर बेसुध हो जमीन पर गिर पड़ी। घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान के साथ काफी संख्या में ग्रामीण एवं परिवार वाले मौके पर पहुंच गए और किशोरी के साथ गैंग रेप होने की आशंका जताकर हंगामा करने लगे। घटनास्थल पर मौजूद किशोरी के पिता ने गैंग रेप व हत्यापियों में एक नाम करन भदौरिया निवासी मैथा का बताया है बाकी अज्ञात की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ रसूलाबाद सौरभ वर्मा रसूलाबाद थाना प्रभारी सतीश सिंह एवं शिवली पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए और आक्रोशित परिजनों को काफी समझाने पर जाने का प्रयास किया। लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन अड़े रहे। मौके पर मौजूद सीओ सौरभ वर्मा एवं सीओ प्रिया सिंह मैथा एसडीएम राजकुमार पांडेय ने मौके पर मौजूद भीम आर्मी के लोगों एवं परिजनों को काफी समझाया बुझाया तब कहीं परिजन शव उठाने के लिए तैयार हुए। हत्या की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडे भी मौके पर पहुंचीं और मृतका के परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन देते हुए घटना के बाद जानकारी की। एसपी के सामने मृतका की मां पुष्पा देवी बहन लक्ष्मी व सलोनी तथा भाई प्रतीक फफककर रो पड़े। पुलिस अधीक्षक ने घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें लगाई हैं। अपराध निरीक्षक शीलेंद्र कुमार यादव ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर एक नामजद समेत चार अज्ञात लोगों के खिलाफ घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।