उन्नाव। में आगामी नवरात्र, दुर्गा पूजा और दशहरा के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक श्री जय प्रकाश सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री अखिलेश सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने थाना दही क्षेत्र में मुख्य बाजार में पैदल गश्त की और संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि त्योहारों के दौरान पुलिस की गश्त बढ़ाई जाएगी और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे त्योहारों के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखें और किसी भी समस्या की सूचना पुलिस को दें।




