स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार, पतारा सीएचसी में 482 से अधिक मरीजों का हुआ मुफ्त इलाज

0
91

संवाददाता,घाटमपुर। तहसील घाटमपुर के पतारा ब्लाक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 482 से अधिक मरीजों ने अपना उपचार कराया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पतारा ब्लॉक प्रमुख कोमल सिंह ने की। यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा।
पतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंची मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख कोमल सिंह ने बाल पुष्टाहार कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और शिशुओं का अन्नप्राशन कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीएचसी अधीक्षक डॉ अभिषेक कटियार ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में संसाधनों की कमी के बावजूद बेहतर कार्य कर रही चिकित्सक टीम की सराहना की और डॉक्टरों के द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की प्रशंसा की। वहीं ब्लॉक प्रमुख कोमल सिंह ने सरकार की योजनाओं और नारी शक्ति को बढ़ावा देने की सराहना करते हुए कहा कि “डॉक्टर को धरती का भगवान कहा जाता है, लेकिन सबसे पहले मां ही नारी शक्ति का पहला उदाहरण है।”
स्वास्थ्य शिविर में पतारा ब्लॉक प्रमुख कोमल सिंह ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म पूरी की। इसके साथ ही यहां पर नवजात बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कराया गया।
स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टरों सहित मानसिक रोग विशेषज्ञ भी मौजूद रहे। कैंप में दोपहर 1 बजे तक ही 482 से ज्यादा मरीज इलाज करा चुके थे।
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख कोमल सिंह, चिकित्साधीक्षक डॉ अभिषेक कटियार, डॉ राजेश अस्थि रोग विशेषज्ञ उर्सला, डॉ जफर हयात नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ शशांक मिश्रा बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ अजीत निश्चेतक, डॉ अश्विनी नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, डॉ सचिन पांडेय आदि मौजूद रहे।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here