शिवली,कानपुर देहात। कस्बा शिवली स्थित साकेत धाम प्रांगण में आयोजित होने वाले दशहरा महोत्सव कार्यक्रम का धूमधाम के साथ हुआ आगाज। उत्तर भारत के ख्याति प्राप्त कलाकारों की जन्मस्थली कहे जाने वाले साकेत धाम पर साकेत रामलीला समिति द्वारा आयोजित किये जा रहे दशहरा महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ साकेत धाम मंदिर के महंत सूरजादास जी महाराज के सानिध्य में कस्बे के प्रमुख समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार राम प्रकाश श्रीवास्तव एवं व्यापार मंडल के जिला मंत्री हिमांशु शर्मा ने फीता काटकर किया। रामलीला कार्यक्रम का शुभारंभ होते ही प्रदेश के ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा गणेश पूजन नारद मोह एवं आकाशवाणी की लीला का सजीव मंचन किया गया। विद्वान आचार्य अरविंद त्रिवेदी द्वारा विधि विधान से गणेश पूजन करवाया गया। रामलीला देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये।
बताते चलें कि नगर पंचायत शिवली में साकेत धाम एवं लंका मैदान पर प्रतिवर्ष दशहरा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। प्रति वर्षो की भांति इस वर्ष भी साकेत रामलीला समिति द्वारा आयोजित की जाने वाली ऐतिहासिक रामलीला कार्यक्रम का शुभारंभ साकेत धाम के पुजारी सूरजादास जी के सानिध्य में प्रमुख समाजसेवी एवं पत्रकार राम प्रकाश श्रीवास्तव एवं व्यापार मंडल के जिला मंत्री हिमांशु शर्मा ने फीता काटकर किया। इससे पहले रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अमित मिश्रा एवं कार्यवाहक अध्यक्ष अनुराग त्रिवेदी में भगवान गणेश का पूजन किया। दशहरा महोत्सव का शुभारंभ होते ही रामलीला कार्यक्रम में कलाकारों ने लीला कर दर्शकों का मन मोह लिया। दर्शक लीला देखकर भाव विभोर हो उठे। साकेत रामलीला समिति द्वारा प्रतिवर्ष 10 दिन का कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें दूरदराज से जाने-माने कलाकारों द्वारा रामलीला कार्यक्रम का आयोजन कराया जाता है जिसको देखने के लिए दूर-दूर से दर्शक शिवली पहुंचकर लीला देखकर आनंद उठाते हैं। प्रदेश के ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा 24 सितंबर बुधवार को श्री राम जन्म मुनि याचना ताड़का वध, 25 सितंबर गुरुवार को अहिल्या उद्धार नगर दर्शन पुष्प वाटिका 26 सितंबर शुक्रवार को श्री राम विवाह राम कलेवा दशरथ कैकेई संवाद राम वनवास 27 सितंबर शनिवार को राम केवट संवाद चित्रकूटवास दशरथ मरण भारत मिलाप जयंत लीला 28 सितंबर रविवार को ऋषि मुनियों से मिलन पंचवटी विश्राम सूर्पनखा नाक कान विरूपीकरण 29 सितंबर सोमवार को खर दूषण वध सीता हरण मारीच उद्धार शबरी मिलन 30 सितंबर मंगलवार को राम सुग्रीव मित्रता बाली वध हा लंका दहन विभीषण शरणागति 1 अक्टूबर बुधवार को सेतु स्थापना अंगद रावण संवाद लक्ष्मण शक्ति कुंभकरण वध मेघनाथ वध अहिरावण वध 2 अक्टूबर गुरुवार को शाम 5 बजे से रावण वध अयोध्या पुनः आगमन,राम राज्याभिषेक एवं रात्रि में प्रदेश के ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा धनुष भंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। रामलीला के शुभारंभ अवसर पर प्रमुख रूप से संरक्षक पूर्व चेयरमैन राधा कृष्ण बाजपेई लल्लन,पूर्व सभासद रवि बाजपेई,राम प्रकाश दीक्षित,अन्नू बाबा,अवधेश मिश्रा, राजीव दीक्षित,शिवा दीक्षित,रामजी मिश्रा,कुलदीप बाजपेई, कमलेश मिश्रा, गोपाल तिवारी, गंगाराम पांडेय, रामजी त्रिवेदी,विवेक द्विवेदी,श्यामजी त्रिवेदी, नीलू अवस्थी, रिशू प्रजापति,शुभम द्विवेदी, प्रशांत तिवारी छोटू, भैयालाल सविता,अतिन सविता,छोटे गुप्ता, समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे। इसी प्रकार लंका मैदान पर भी दशहरा महोत्सव का शुभारंभ किया गया।