देर रात्रि अज्ञात चोरों ने घर में लाखों का किया माल साफ

0
146

सरसौल। देर रात्रि अज्ञात चोरों ने घर के पीछे लगे लकड़ी के दरवाजे की कुंडी खोल कर लाखों का माल साफ कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत महराजपुर के मजरा कन्हईखेड़ा में बब्बू यादव पुत्र निधान यादव ने बताया कि सोमवार को हमारे नाती शौर्य का जन्मदिन था। घर पर कार्यक्रम में आये सभी रिश्तेदारों को भोजन कराने के बाद सभी परिवार के लोग सो गए। सुबह लगभग 5:15 पर जब नींद से जागे तो घर के पीछे लगे लकड़ी का दरवाजा खुला मिला तभी शक होने पर सभी को बताया, वहीं कमरे में रखी पत्नी सुनैना का बक्सा भी नहीं मौजूद था। काफी खोजने के बाद घर के पीछे लगभग 100 मीटर की दूरी पर खेत में मौजूद जंगल के किनारे बक्सा पड़ा मिला।
उन्होंने यह भी बताया कि पत्नी के बक्से में चार जोड़ी पायल, एक तोला सोना व लगभग 50,000 रुपये थे।
बाद में परिजनों ने स्थानीय थाना में प्रार्थना पत्र देने की बात बताया।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here