शिवली,कानपुर देहात। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत चलाए जा रहे स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली पर विशाल स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ महिला कल्याण एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने सीएमओ डा एके सिंह के साथ फीता काटकर किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर 17 सितंबर से शुरू हुआ सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम आगामी 2 अक्टूबर तक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती तक चलेगा। स्वास्थ्य मेले में पहुंचे 144 मरीजों का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परीक्षण कर दवाएं वितरित की गयीं तथा पांच महिलाओं को राज्य मंत्री ने आयुष्मान कार्ड वितरित किए वहीं टीवी से ग्रसित तीन महिलाओं को पोषण किट प्रदान की गई। स्वास्थ्य मेले में काफी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवा कर दवाएं प्राप्त कीं।
मंगलवार को शिवली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित किए गए स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ करते हुए बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के लक्ष्य को घर-घर तक पहुंचाया जाए। प्रधानमंत्री के उद्देश्य को लेकर जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केदों पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है जिससे अधिक से अधिक लोग निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ प्राप्त कर सके। स्वास्थ्य मेले में पहुंचे मरीजों की बीपी ,शुगर ,हृदय सहित अनेकों रोगों की विशेषज्ञ चिकित्सक स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुरभि खत्री ,नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजीव रोहतगी, ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टर अनुज शुक्ला ,त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रसून सचान,निश्चेतक डॉक्टर अंकिता चंद्रा,अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अभिषेक पवार, बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मुकेश कुमार, फिजिशियन डॉक्टर आराधना, मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर नासिर द्वारा परीक्षण कर उन्हें दवाई वितरित की गई ।इस मौके पर सीएमओ डॉक्टर ए के सिंह,चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर सिद्धार्थ पाठक ,सीएचसी प्रभारी डॉक्टर सिद्धार्थ वर्मा, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सनी यादव, डॉक्टर प्रीति सचान, डॉक्टर सिंधुजा सिंह ,डॉक्टर अंकिता चंद्रा, सोनम कटियार ,फार्मासिस्ट महेश कुमार, नंदकिशोर ,शीला शुक्ला ,स्टाफ नर्स कल्पना, सुमन, सुनीता ,आयुष्मान कार्ड बनाने वाले अर्पित, आईटी विनय कुमार, यूनिट लैब टेक्नीशियन मोहित कुमार मौजूद रहे।




