कानपुर। सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में आरआई के नेतृत्व में कार्यालय परिसर में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया गया। सफाई के बाद उन जगहो पर फलदार पौधो का रोपण किया गया।
एआरअीओ प्रशासन आलोक कुुमार सिंह ने बताया कि 16 सितम्बर,25 को डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा आरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्ष्राण किया गया था, निरीक्षण के दौरान कार्यालय में समुचित साफ सफाई न मिलने पर डीएम ने रोष व्यक्त जताया था और परिसर में साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिए थे। डीएम के आदेशानुसार एआरटीओ प्रशासन आलोक कुमार सिंह ने नगर निगम से पत्राचार कर सफाई करवाने के लिए कहा। सोमवार को नगर निगम विभाग के कर्मचारी आरटीओ कार्यालय में जेसीबी लेकर पहुंचे । आरआई आकांक्षा सिंह व संतोष कुमार ने खुद परिसर में अपनी मौजूदगी में कूड़ा उठवाया और गंदगी को साफ करवा कर वहां पर औषधि तथा फलदार पौधों का रोपण करवाया।




