फिरोजाबाद से खरीददारी कर वापस धनबाद जा रहे व्यापारी की मौत

0
66

शिवली,कानपुर देहात। फिरोजाबाद से खरीददारी कर वापस धनबाद जा रहे व्यापारी की टूंडला रेलवे स्टेशन से हावड़ा एक्सप्रेस से पत्नी के साथ जाते समय अचानक हालत बिगड़ी। हालत बिगड़ने पर व्यापारी की पत्नी द्वारा साथ में मौजूद यात्रियों के सहयोग से कोतवाली क्षेत्र के भाऊपुर रेलवे स्टेशन पर उतारकर एंबुलेंस से उपचार के लिए शिवली सीएचसी ले जाते समय रास्ते में व्यापारी की मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर डाक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। व्यापारी की मौत से उसकी पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
बताते चलें कि ग्राम रमानगर मरार थाना रामगढ़ जिला रायगढ़ झारखंड निवासी 57 वर्षीय विशेश्वर प्रसाद अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी के साथ 18 सितंबर को चूड़ी खरीदने के लिए फिरोजाबाद गया था। चूड़ियां खरीदने के बाद दोनों लोग शनिवार को टूंडला रेलवे स्टेशन से कालका हावडा एक्सप्रेस से धनवाद वापस जा रहे थे। ट्रेन में ही चूड़ी व्यापारी विशेश्वर प्रसाद की अचानक हालत बिगड गई और वह बेहोश हो गए।पति के अचानक बीमार होकर बेहोश होने पर उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी ने अन्य यात्रियों के सहयोग से शनिवार रात करीब 2 बजे उन्हें भाऊपुर रेलवे स्टेशन पर उन्हें ट्रेन से नीचे उतार लिया और एंबुलेंस से उपचार के लिए सीएचसी शिवली लेकर पहुंची जहां मौजूद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।पति की अचानक हुई मौत से उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर भाऊपुर चौकी प्रभारी केशव देव ने पहुंच छानबीन की। कोतवाल प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि ट्रेन में अचानक हालत बिगड़ने से वृद्ध की मौत हो गई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here