रोबोटिक सर्जरी कार्यशाला का हुआ सफल आयोजन, उ.प्र. में हुई पहली सफल स्पाइन रोबोटिक सर्जरी

0
98

कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कालेज ने चिकित्सा क्षेत्र में एक और उपलब्धि दर्ज करवा ली। पहली बार रोबोटिक्स विधि की मदद से सफल् स्पाइन सर्जरी की कई। यह उपलब्धि न केवल कानपुर बल्कि समूचे उ.प्र. में पहली है जो कि बहुत ही गर्व की बात है। स्पाइन से तुड़ी बीमारियों और जटिलताओ का इलाज अब आधुनिक विधि से किया जायेगा जो कि मरीजो के लिए बहुत ही सुरक्षित साबित होगी।
जीएसवीएम मेडिकल कालेज में रोबोटिक सर्जरी का शुभारम्भ प्राचार्य प्रो. डॉ संजय काला, उप प्राचार्य डॉ रिचा गिरी ,दिल्ली मैक्स हॉस्पिटल के स्पाइन सर्जन डॉ जितेन्द्र मागवानी, सुपर स्पेशलिटी के नोडल अधिकारी एवं न्यूरो सर्जन डॉ मनीष सिंह , कल्याणपुर विधाायिका नीलिमा कटियार, बिलहौर विधायक राहुल सेानकर बच्चा ने किया। इस मौके पर प्राचार्य प्रो. डॉ संजय काला ने रोबोटिक्स विधि की जानकारी देते हुए बताया कि स्पाइन के जटिल मामलो में मरीजो को बिना किसी बड़े खतरे के अब उनकी स्पाइन सर्जरी आसान तरीके से हो सकेगी। इसी क्रम में दिल्ली मैक्स हॉस्पिटल से आये स्पाइन सर्जन डॉ जितेन्द्र मागवानी ने बताया कि पहले रोबोटिक्स सर्जरी में आपरेशन के दौरान कई तरह के एक्स-रे होते थे जिसके रेडियेशन से मरीज और एक्स-रे करने वाले डाक्टर्स तथा स्टॉफ को कैंसर होने की संभावना रहती थी। लेकिन अब जो नई विधि आयी है उससे मरीजो को 99 फीसदी तक मिलेगा। उन्होंने इस कार्यशाला में स्पाइन सर्जरी के माध्यम से बताया कि रोबोटिक सर्जरी 4 माइक्रो में हो जाती है, जो कि पहले 40 माइक्रो तक में होती थी। उन्होंने बताया कि इस मशीन का नाम (मेजर ए एक्स रोबोटिक मशीन) है जिसकी लागत लागत 15 से 20 कराड रूपये है। इस रोबोटिक सर्जरी विधि के प्रयोग के बाद मरीज को 24 घंटे में ही घर भेजा जा सकता है , क्यो कि इसमें न तो कोई बडा चीरा लगता है और न ही मरीज को ज्यादा दर्द होता है। इस लिए यह रोबोटिक्स तकनीकी मरीजो के लिए बहुत ही कारगर साबित होगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here