उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था के बारे में महिलाओं को किया गया जागरूक

0
138

कानपुर। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत तीसरे दिन जी.एस.वी.एम. मेडिकल कॉलेज, कानपुर के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग द्वारा उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था (High Risk Pregnancy) जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ. संजय काला एवं उप प्राचार्या डॉ. ऋचा गिरी , प्रमुख अधीक्षक डॉ आर के सिंह, विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. रेनु गुप्ता व नोडल ऑफिसर डॉ नीना गुप्ता के मार्गदर्शन में किया गया ।
कार्यक्रम के अवसर पर डॉ रेनू गुप्ता ने कहा कि गर्भावस्था मे लगभग 10 to 15% गर्भवती महिलाओं में बढ़े हुए रक्तचाप और बढ़े हुए शुगर की वज़ह से गर्भावस्था में जटिलताएं बढ़ जाती है। उन्होंने बताया कि समय पर जांच एवं संतुलित आहार अत्यंत आवश्यक है। इसी क्रम में नोडल ऑफिसर डाॅ नीना गुप्ता ने बढ़े रक्तचाप की वज़ह से होने वाली परेशानियों जैसे अत्याधिक वजन बढ़ना, चक्कर आना, झटके आना, आदि के बारे में बताया। समन्वयक डॉ. शैलेी अग्रवाल एवम डॉ दिव्या त्रिपाठी द्वारा सभी प्रसूताओ को खतरे के संकेतों (danger signs ) तथा गर्भावस्था के दौरान नियमित जांच एवम संतुलित आहार की उपयोगिता के बारे मे बताया। इस दौरान उपस्थित विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 108 गर्भवती महिलाओं को परामर्श एवं बीपी तथा शुगर की जांच की गई। 108 में से लगभग 49 महिलाएं High Risk Pregnancy वाली पाई गई जिसमें 21 का ब्लड प्रेशर तथा 9 के शुगर बढ़े हुए थे। इस दौरान मुख्य रूप से कार्यक्रम में डॉ रश्मि गुप्ता , डॉ सुचिता त्रिपाठी, डॉ पंखुड़ी जायसवाल सहित सभी संकाय सदस्यों का सहयोग रहा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here