कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आई.एम.ए.), कानपुर शाखा द्वारा, अपने सदस्यों एवं उनके परिजनों के लिए आयोजित 5 दिवसीय “आधार कार्ड निर्माण एवं अद्यतन शिविर” का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
आई.एम.ए. कानपुर की अध्यक्ष डॉ. नंदिनी रस्तोगी एवं सचिव डॉ. विकास मिश्रा ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य सदस्यों एवं उनके परिजनों को आधार कार्ड से जुड़ी सभी सुविधाएँ एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराना था। उन्होंने कहा कि चूँकि हर 10 वर्ष में चेहरे की बनावट एवं बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट्स में स्वाभाविक बदलाव आता है, जिससे विभिन्न सरकारी योजनाओं के अंतर्गत आधार सत्यापन में कठिनाइयाँ उत्पन्न होती हैं, इसलिए यह अद्यतन शिविर अत्यंत उपयोगी और समयानुकूल पहल सिद्ध हुआ। सचिव डॉ विकास मिश्रा ने बताया कि पाँच दिवसीय इस शिविर में 242 से अधिक सदस्यों एवं उनके परिजनों के नए आधार कार्ड बनाए गए तथा पुराने कार्डों में नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर एवं बायोमेट्रिक विवरण से संबंधित आवश्यक संशोधन किए गए।
इस विशेष आयोजन का संचालन भारतीय डाक विभाग के सहयोग से किया गया। डाक विभाग की प्रशिक्षित टीम – मनोज कुमार श्रीवास्तव (चीफ पोस्ट मास्टर, कानपुर नगर), निशांत कुमार टंडेल (मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, कानपुर हेड पोस्ट ऑफिस), पवन कुमार सिंह भदौरिया (पोस्टल असिस्टेंट), शिवम् बर्मा (मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव), अमित कुमार (पोस्टल असिस्टेंट) एवं गौरव शुक्ला (मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव) ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। समापन अवसर पर आई.एम.ए. कानपुर द्वारा डाक विभाग की टीम को उनके उत्कृष्ट सहयोग एवं सेवाभाव के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उन्होंने भारतीय डाक विभाग की पूरी टीम का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को ‘सेवा सप्ताह’ के रूप में मनाने की दिशा में एक सराहनीय एवं सफल प्रयास रहा।




