मैथा,कानपुर देहात।गुरुवार की शाम शिवली कोतवाली में दुर्गा महोत्सव व दशहरा महोत्सव को लेकर आयोजित की गई पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी मैथा राजकुमार पांडेय ने कहा कि दशहरा महोत्सव का आयोजन कराने वाले अध्यक्षों एवं उनके सहयोगियों का दायित्व बनता है कि वह लोग मेला परिसर में स्वयं नजर रखें तथा जहां कहीं भी उनको सुरक्षा संबंधी परेशानी महसूस हो तो वह लोग वहां पर मौजूद पुलिस बल को तत्काल अवगत कराएं ताकि मेले के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो सके तथा लोगों को अपनी सुरक्षा का एहसास भी रहे। वहीं क्राइम इंस्पेक्टर शीलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जिन जिन स्थानों पर दशहरा महोत्सव का आयोजन होने वाला है उस क्षेत्र के प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वह लोग मेला कमेटी के लोगों के साथ बैठकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लें। दशहरा महोत्सव दुर्गा पूजा के त्यौहार को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मेले के दौरान अगर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़े तो इसकी सूचना मेले में मौजूद पुलिसकर्मियों को तत्काल दें किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की जरूरत नहीं है। बैठक में साकेत धाम रामलीला समिति के अध्यक्ष अमित मिश्रा ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए मेला परिसर में सफाई करवाएं जाने एवं प्रकाश की व्यवस्था करवाएं जाने की मांग की है। कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि प्रतिवार बैठक में प्रमुख रूप से साकेत धाम रामलीला समिति के अध्यक्ष अमित मिश्रा गोपाल तिवारी रामजी मिश्रा रामजी त्रिवेदी विवेक द्विवेदी व्यापार मंडल अध्यक्ष रमाकांत अग्निहोत्री महामंत्री रजनीश वैश्य मौलाना नूर मोहम्मद इरफान अहमद ख्वाजा मंसूरी शोएब खान सद्दाम बबलू खान आशुतोष त्रिवेदी धीरू अवस्थी नफीस सिद्दीकी आदि लोग मौजूद रहे।
देखे फोटो।





