जिलाधिकारी ने किया गांधी चैराहे का निरीक्षण, चैराहे के जीर्णोद्धार और सौन्दरीकरण स्मार्ट ट्रैफिक व्यवस्था के लिए बेहतर प्लान बनाने के दिया निर्देश

0
104

उन्नाव।आज जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी जी द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भूकर जी की उपस्थिति में गांधी चौराहा का निरीक्षण किया गया । जिलाधिकारी ने चैराहे के सौन्दरी करण उत्कृष्ट ट्रैफिक व्यवस्था के द्रष्टिगत डेकोरेटिव लाइट ,वेंडिंग जोन का विस्तार, आटोस्टेण्ड पर मंदिर का जीर्णोद्धार,रोड का चौड़ी करण, ब्लैक टॉप विद्दुत पोलों की शिफ्टिंग,चौराहे पर पड़ रहे दो बृक्षों के शिफ्टिंग, रोटरी पर लोगो व लाइट की व्यवस्था नगर पालिका द्वारा कोतवाली से जिला अस्पताल तक नाला निर्माण, कोतवाली से गाँधी नगर तिराहे पर अतिक्रमण को हटाना सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्य चौराहे के सौन्दरी करण के लिए कराए जाने के लिए हर हाल में 15 नम्बर तक आवश्यक कार्यवाही किये जाने के लिए सचिव उन्नाव शुक्ला गंज विकास प्राधिकरण को दिए।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक महोदय ने गांधी चौराहे से टेंपो स्टैंड और कोतवाली तक पैदल भ्रमण कर मुख्य मार्ग का निरीक्षण कर सचिव उन्नाव शुक्ला गंज विकास प्राधिकरण को निर्देशित करते हुए कहा कि बैठ कर पूरा प्लान बना लिया जाए ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार कर यातायात को सुगम बनाया जाए और चौराहे का जीर्णोद्धार कर सौंदरीकरण की कार्यवाही हर हाल में 15 नवम्बर तक शीघ्रता के साथ किया जाए। गांधी चैराहे के निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी ने कचहरी चैराहे निकट ब्रिज के नीचे ट्रैफिक व्यवस्था में सुधारने के द्रष्टिगत निरीक्षण कर सुधारने के लिए आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री अमिताभ यादव जी सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजीव राज और उपजिलाधिकारी सदर, सचिव उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण श्री शुभम जी क्षेत्राधिकारी सिटी सहित और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here