ग्राम पंचायत भेवान के ग्रामीणो ने खड़ंजा मार्ग बनवाये जाने कि अधिकारियो से लगायी गुहार

0
67

मैथा,कानपुर देहात। विकासखंड मैथा क्षेत्र के ग्राम सभा भेवान मे सचिव और प्रधान की लापरवाही का दंस ग्रामीणो को झेलना पड़ रहा है।ग्रामीण विमल कुमार,शिवम तिवारी,राम जी,आलोक तिवारी,सत्यम तिवारी, माता दीन ,विशाल तथा सरला देवी आदि के द्वारा डीएम, सीडीओ तथा एसडीएम मैथा को दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि गांव में अनंत कुमार तिवारी के मकान के सामने से दुर्गा माता मंदिर जाने वाले मार्ग पर 20 वर्ष पूर्व खरंजा डलवाया गया था जो देखरेख के अभाव में इन दिनों पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। जगह-जगह हुए बेतरतीब गढ्ढों में बारिश होने के कारण जल भराव व्याप्त है। ऐसी स्थिति में दुर्गा माता मंदिर पहुंचने में लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा‌। ग्राम प्रधान रामू वर्मा से कई बार खरंजा मार्ग को ठीक कराए जाने के बाबत कहा गया है लेकिन उनके द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। एस डीएम मैथा राजकुमार पांडे ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। अति शीघ्र खरंजा मार्ग को सही कराए जाने की व्यवस्था की जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here