उन्नाव।बुधवार को खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन टीम द्वारा शुक्लागंज में बिना लाइसेंस के खाद्य कारोबार करते हुए कुछ माल जपतिकरण कर नमूना भरके जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला भेजा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्लागंज पुलिस द्वारा एक वाहन जिसमें कैंपा कोला लदा था। उसे चेकिंग के दौरान रोका गया। जिस पर वह खाद्य पेय पदार्थ की बिक्री व खरीद संबंधित सही बिल नहीं प्रस्तुत कर सका। जिस पर पुलिस द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेश दिक्षित के नेतृत्व में खाद सुरक्षा अधिकारी पल्लवी शर्मा ने मौके पर जाकर उक्त वाहन में मौजूद खाद्य पेय पदार्थ का नमूना लिया और खाद्य कारोबार संबंधी लाइसेंस की जानकारी प्राप्त की जिस पर कारोबारी द्वारा लाइसेंस ना दिखा पाने के चलते कार्यवाही करते हुए नोटिस जारी की गई और लिए गए नमूने को जांच के लिए भेजा गया। उक्त जानकारी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेश दीक्षित ने दी।




