रोडवेज बस और डंपर की भिड़ंत, चालक समेत आधा दर्जन सवारियां घायल एक घंटे हाइवे पर, ठहरा रहा यातायात

0
60

संवाददाता,घाटमपुर। थाना क्षेत्र धरमपुर बंबा के पास तेज रफ्तार डंपर सामने से आ रही रोड़वेज बस को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी, कि बस के परखच्चे उड़ गए। बस चालक समेत आधा दर्जन सवारियां घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से पतारा सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर घायलों को कानपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को किनारे करवाकर हाइवे पर यातयात सामान्य कराया है।
जिला महोबा के पनवाड़ी निवासी शकील अहमद ने बताया कि वह राठ डिपो में चालक है। देर रात वह बस में लगभग 45 सवारियां लेकर कानपुर से राठ जा रहे थे। तभी धरमपुर बंबा के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने रोडवेज बस में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी, की बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद बस में चीख पुकार मच गई। बस चालक शकील सहित बस में सवार महोबा के कुलपाड़ा निवासी परिचालक रामपाल सिंह, राठ के गायत्री नगर निवासी हरदेवी पत्नी डॉ मनोज कुमार,33 मनोज कुमार 40 महोबा के पनवाड़ी निवासी सुरेंद्र राजपूत 36 घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एनएचआई टीम ने घायलों को एंबुलेंस से पतारा सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार गंभीर घायलों को कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को किनारे करवाकर हाइवे पर यातयात बहाल कराया है। घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत यादव ने बताया कि सूचना मिली थी, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। तहरीर के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद कानपुर सागर हाइवे पर लगभग एक घंटे तक जाम रहा। पुलिस ने एनएचआई की क्रेन को बुलाकर क्षतिग्रस्त रोडवेज बस को हाइवे से किनारे करवाकर यातयात बहाल कराया है। इस दौरान बिधनू की ओर शंभुआ तक घाटमपुर की ओर पतारा तक जाम लगा रहा।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here