जाजमऊ,कानपुर। विकसित भारत युवा लीडर्स डायलॉग 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस कार्यक्रम में 15 से 29 वर्ष के युवा भाग ले सकते हैं। प्रतिभागियों को mybharat.gov.in पर जाकर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करना होगा।
कार्यक्रम की शुरुआत 1 सितंबर से होने वाली ऑनलाइन क्विज से होगी, जो 15 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। क्विज में भारत की उपलब्धियां, आत्मनिर्भरता, नशा मुक्ति, स्वस्थ जीवनशैली और राष्ट्रीय एकता से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रतिभागी हिंदी, अंग्रेजी या क्षेत्रीय भाषाओं में क्विज दे सकते हैं।
चयन प्रक्रिया में चार चरण होंगे। पहले चरण की क्विज का परिणाम 22 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा। दूसरे चरण में शॉर्टलिस्ट किए गए प्रतिभागियों को 500 शब्दों का निबंध लिखना होगा। तीसरे चरण में राज्यस्तरीय प्रस्तुति प्रतियोगिता होगी। अंतिम चरण में चुने गए प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री के सामने प्रस्तुति करने का अवसर मिलेगा।
विजेताओं को प्रमाणपत्र और डिजिटल बैज दिए जाएंगे। साथ ही उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर नेटवर्किंग और करियर मार्गदर्शन का मौका भी मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए जिला युवा अधिकारी अनुपम कैथवास से 6393101650 पर या mybharat .kanpurnagar@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
देखे फोटो।