उन्नाव पुलिस ने वामा सारथी के तत्वाधान में मूकबधिर बच्चों के लिए आयोजित किया प्रशिक्षण कार्यक्रम

0
29

उन्नाव। पुलिस ने उत्तर प्रदेश वेलफेयर एसोसिएशन वामा सारथी के तत्वाधान में मूकबधिर बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मूकबधिर बच्चों को सांकेतिक भाषा में उनकी शिक्षा, रहन-सहन और दिनचर्या के बारे में सिखाना था।

पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भूकर के निर्देशन एवं श्रीमती अदिति मोर(आई.आर.एस.) जनपदीय अध्यक्षा वामा सारथी के कुशल निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में जॉनसन मूकबधिर स्कूल के प्रशिक्षित शिक्षकों ने मूकबधिर बच्चों को प्रशिक्षण दिया। इस कार्यक्रम में कॉलेज की प्रधानाचार्य विश्व ज्योति जी और उनके शिक्षकों ने डा0 आशीष श्रीवास्तव वामा सारथी को-ऑर्डिनेटर ने भी अपना सहयोग दिया।

जॉनसन मूकबधिर स्कूल में दो प्रकार के बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाता है – श्रवण बाधित बच्चे और रिटार्डेड बच्चे। श्रवण बाधित बच्चों को साइन लैंग्वेज के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाता है, जबकि रिटार्डेड बच्चों को वोकेशनल ट्रेनिंग के माध्यम से उनकी दैनिक दिनचर्या से जोड़ते हुए शिक्षित किया जाता है।

इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी लोगों ने मूकबधिर बच्चों को प्रशिक्षण देने के लिए अपना सहयोग दिया। उन्नाव पुलिस ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से मूकबधिर बच्चों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आएगा।

*कार्यक्रम में उपस्थित लोग*

* विश्व ज्योति जी, प्रधानाचार्य, जॉनसन मूकबधिर स्कूल
* आर एस जैसल जी, प्रबंधक, जॉनसन मूकबधिर स्कूल
* सत्यम दीक्षित, शिक्षक, जॉनसन मूकबधिर स्कूल
* पूनम जी, शिक्षक, जॉनसन मूकबधिर स्कूल
* डॉ आशीष श्रीवास्तव, वामासारथी कोऑर्डिनेटर
* प्रतिसार निरीक्षक अब्दुल रशीद, वामा सारथी
* प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेखा शर्मा, वामा सारथी
* आरक्षी कोमल शर्मा, वामा सारथी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here