मैथा,कानपुर देहात। जनपद के एकमात्र सामुदायिक रेडियो वक्त की आवाज में स्मार्ट संस्था के सहयोग के चल रहे प्रोग्राम सेहत सही लाभ कई के अंतर्गत विकास खण्ड मैथा के दस गांवों में चिन्हित करके स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर काम किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में जनपद कानपुर देहात के स्वास्थ्य विभाग की ओर से 10 अगस्त से 28 अगस्त तक चले फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया गया था जिसमें वक्त की आवाज की टीम और आशा बहू के साथ मिलकर दस गांवों में घर घर जाकर लोगों को जागरूक करते हुए अपने सामने ही फाइलेरिया रोधी दवा को खिलाई गई।वक्त की आवाज और स्वास्थ्य विभाग के साझा सहयोग से दस गांवों में पच्चासी प्रतिशत लोगों ने फाइलेरिया रोधी दवा को खाया। वक्त की आवाज की टीम के सराहनीय प्रयास से प्रभावित होकर कानपुर देहात के फाइलेरिया उन्मूलन नोडल अधिकारी डाक्टर डी के सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।वक्त की आवाज की स्टेशन मैनेजर राधा शुक्ला जी ने बताया कि वक्त की आवाज टीम का प्रयास हमेशा से सरकार के द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य सम्बन्धी अभियान को सफलता तक पहुंचना है।