श्री भोलेश्वर श्याम मंदिर में धूम-धाम से श्याम प्रभु खाटू वाले का सिंधारा उत्सव मनाया गया

0
39

कानपुर।पुराणों के अनुसार भाद्रपद माह (भादो) की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को माता पार्वती ने गणेश जी को जन्म दिया था इसी पावन पर्व के उपलक्ष्य में श्री भोलेश्वर श्याम सेवा समिति के तत्वावधान में श्री भोलेश्वर श्याम मंदिर, किदवई नगर में श्री श्याम प्रभु का सिंधारा उत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा भाव से मनाया गया इस अवसर पर बाबा श्याम को 36 व्यंजन का भोग अर्पित किया गया यह विशेष भोग प्रत्येक श्याम प्रेमी भक्त ‌द्वारा अपने घर से स्वयं बड़े चाव एवं श्रद्धा भाव से बनाकर लाया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय और उल्लासपूर्ण हो उठा आरती के पश्चात बाबा श्याम को अर्पित भोग हजारों की संख्या में पधारे भक्तों ने ग्रहण किया और स्वयं को भाग्यशाली मानकर बाबा श्याम की कृपा के पात्र बने उत्सव में प्रसिद्ध भजन गायक जयशंकर शुक्ल ने अपनी सुमधुर वाणी में भजनों की प्रस्तुति दी, जिसमें प्रमुख भजनों में लाल गुलाब के फूलो से किसने तुम्हें सजाया है महक रहा दरबार तुम्हारा इतना इत्र लगाया है शीश के दानी महाबलवानी खाटू वाले श्याम तेरी जयकारा है जयकारा है जिनसे वातावरण भक्तिमय हो गया और उपस्थित श्रद्धालु भक्ति रस में सराबोर होकर झूम उठे उत्सव में मुख्य रूप से मनोज अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, रामनाथ गुप्ता, अभिषेक मालपानी, महेन्द्र शर्मा, पवन महाराज जी, विवेक जैन, सतीश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, नरेश गुप्ता, संचित अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, दिलीप साहू, गोविंदा अग्रवाल सहित अनेक श्रद्धालु एवं समिति सदस्यगण उपस्थित रहे कार्यक्रम अत्यंत सफल एवं भावपूर्ण रहा। समिति ने सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए इसे सफल बनाने में सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here