जाजमऊ,कानपुर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत मेरा युवा भारत (माय भारत) कानपुर नगर के जिला युवा अधिकारी अनुपम कैथवास ने बताया कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की 120 वीं जयंती के उपलक्ष पर राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में विगत वर्षों की तरह मनाया जाएगा। इस वर्ष कार्यक्रम का आयोजन 29 अगस्त को हाथीपुर जूनियर विद्यालय के खेल मैदान पर शंकर स्वरूप यूथ क्लब (सरसौल) के द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत संगोष्ठी के साथ कबड्डी ,और 200 मीटर दौड़ खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जनपद के 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभाग करने की इच्छुक युवा सम्पर्क करके 28,अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करा कर प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता के सभी विजेता और उपविजेता प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया
संपर्क सूत्र
6393101650,9415798650,9415931812,7379616897