सरसौल,कानपुर। नर्वल थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में एक बुजुर्ग की हत्या के मामले पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, करबिगवां गांव में 74 वर्षीय लगभग शिवशंकर मिश्रा को उनके पड़ोसी के द्वारा डंडे से पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया था।
घटना के तुरंत बाद घायल बुजुर्ग को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरसौल ले गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल को रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में बुजुर्ग का इलाज कर उन्हें घर भेज दिया गया, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए उन्हें थाने बुलाया। थाने के गेट पर ही उनकी हालत बिगड़ गई। परिजन और पुलिस उन्हें सरसौल सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पीड़ित परिवार के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी बृजेन्द्र सिंह चौहान उर्फ टीटू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने करबिगवां में दबिश देकर 38 वर्षीय लगभग आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया।
कोर्ट के आदेश पर आरोपित को भेजा गया दिया गया
पुलिस के द्वारा की गई जानकारी,
थाना प्रभारी अखिलेश पाल के द्वारा बताया गया कि आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है।