असोहा,उन्नाव।दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ने कहा कि एक पेड़ माँ के नाम हर व्यक्ति को संकल्प के साथ लगाना चाहिए।बीघापुर से पौधारोपण कार्यक्रम के लौट रही दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री अध्यक्ष महिला आयोग डॉ बबिता सिंह चौहान भाजपा नेता संजय शुक्ल के आवास कन्दरपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों के सवालों पर भाजपा सरकार की उपलब्धियो का बखान किया , महिलाओं पर अत्याचार के मुद्दे पर उन्होंने कहा बाहर के मामले तो पुलिस सम्भाल सकती है परंतु महिलाओं पर हो रहे घरेलू अत्यचारो पर लोगो को सजग रहना चाहिए । उन्होंने कहा की भाजपा सरकार ने हर स्तर पर कार्य किया है चाहे स्वास्थ्य हो ,चाहे शिक्षा हो ,चाहे रोजगार हो उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को संकल्प लेना चाहिए घर में कोई भी कार्यक्रम हो जन्मदिन , शादी , या फिर अन्य मांगलिक कार्य व्यक्ति को पौधा रूपी संकल्प लेना चाहिए कि हर कार्यक्रम के दौरान चाहे एक ही पौधा लगे और उसकी देखभाल माँ की तरह होनी चाहिए । पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र पाल ,वणिकांत दुवेदी , राजू मिश्रा , योगेश त्रिपाठी ,राजू मिश्रा, राम जी गुप्ता , अनुज शुक्ल ,कृष्ण कुमार तिवारी ,रोहित अवस्थी,कलेक्टर मौर्या ,अजय सविता, राजन सविता,आकाश शुक्ला, आदित्य अवस्थी,सहित अन्य भाजपाई उपस्थित रहे ।
देखे फोटो।





