उन्नाव। भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष अखिलेश अवस्थी के नेतृत्व में बशीरतगंज बाजार को बन्द करते हुए 4 सैकड़ा व्यापारियों के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट का सौपते हुए अपनी मॉँग रखते हुए कहा की मेरठ से प्रयागराज जाने वाला गंगा एक्सप्रेसवे लखनऊ कानपुर हाइवे को क्रॉस करता हुआ जा रहा है वही हाइवे से एक्सप्रेसवे पर जाने के लिए मार्ग निर्मित किया जाना है और दूसरा सराय कटियान औधोगिक गलियारे के लिए इसके बगल से मार्ग निर्मित किया जाना है ब्रिटिश काल से बना बशीरतगंज मार्ग जो कभी लखनऊ कानपुर हाइवे हुआ करता था बशीरतगंज एक थोक बड़ी व्यापारिक मंडी है जिसका मार्ग कार्यदायी संस्था द्वारा पूरी तरह से बन्द किया जा रहा है इस बाजार से सैकड़ो छोटे बड़े व्यापारी अपना व्यापार करते है इस बाजार से आस पास के सैकड़ो गाँव संपर्क में है जिनका व्यवसाय भी इसी बाजार से होता है साथ ही साथ स्कूल जाने वाले बच्चो को भी इसी मार्ग से जाना होता है इस मार्ग के अवरूद्ध किये जाने से हजारो की संख्या में जन नागरिक को हाइवे पर जाने के लिए ग्रामीण मार्ग से कई किलोमीटर घूम कर जाना होगा जिससे यहाँ के व्यापारियों का व्यापार पूरी तरह से प्रभावित व् समाप्त हो जायेगा सैकड़ो व्यापारियों का व्यापार बचाने व् आस- पास के क्षेत्रीय ग्रामीणों व् पढ़ने वाले छोटे छोटे बच्चो की समस्या को देखते हुए व्यापार मण्डल ने प्रशाशन से लखनऊ कानपुर हाइवे से जुड़ने वाले बशीरतगंज मार्ग पर अण्डर पास बनाने की मांग की
जिलाध्यक्ष अखिलेश अवस्थी ने कहा की यदि अण्डर पास रास्ता नहीं बनाया गया तो ये प्रदर्शन रूकने वाला नहीं है जल्द ही ये आंदोलन का रूप लेकर हजारो की संख्या में व्यापारी लामबन्द होकर बशीरतगंज के व्यापारियों के व्यापार को बचाने के लिए एक विशाल आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा
इस प्रदर्शन में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी कमल गुप्ता, निर्भय सिंह, बब्लू गुप्ता, पवन तनेजा, अखिल मिश्रा, सुमित गुप्ता, इंदरजीत सिंह, अनुराग मोहन, निशेष जायसवाल, अजय गुप्ता, उमेश पाल, विनय गुप्ता, आकाश गुप्ता, अनिल विकाश, अमर, राजा,शिवा, संदीप, नीरज, विकाश वर्मा सहित भारी संख्या में सैकड़ो व्यापारी उपस्तिथि रहे।
देखे फोटो।





