संवाददाता,घाटमपुर। सजेती थाना क्षेत्र गांव आनूपुर मोड़ के पास हमीरपुर के गौरादेवी निवासी ट्रांसपोर्टर महेश शर्मा के हाता में खड़े ट्रकों के तार काटकर ट्रकों से बैटरे खोलकर एक रिक्शा में रखकर हाते से निकल रहे थे इसी दौरान मौके पर पहुंचे महेश शर्मा अपने दो साथियों सर्वेश कुमार इंद्रपाल सिंह ने तीनों चोरों को पकड़ लिया जिनके पास से बैटरा काटने उपयुक्त सामान कटर, बैटरा केबिल, दो ट्रकों से खोले हुए बैटरा ई रिक्शा सहित चोरों को पकड़कर चोरी का माल सहित लिखित तहरीर देते हुए पुलिस को सौंप दिया पूंछताँछ में आरोपियों ने अपने नाम राजा गोस्वामी पुत्र सुरेश गोस्वामी, धीरज कुमार पुत्र स्व.रामकुमार, मनोज कुमार पुत्र मुन्नीलाल समस्त निवासी गण गौरा देवी कोतवाली हमीरपुर के रूप में बताया है! पुलिस ने चोरों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार करते हुए मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।




