बिठूर,कानपुर। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बचपन प्ले स्कूल की नन्हीं बालिकाओं और शिक्षिकाओं ने एक विशेष पहल के तहत स्थानीय विधायक को राखी बांधकर भारतीय परंपराओं और सामाजिक मूल्यों का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत किया। यह आयोजन विधायक के जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान संपन्न हुआ, जिसमें बच्चियों ने अपने हाथों से बनाई हुई इको फ्रेंडली राखियाँ भेंट की।
रखा बंधन के पावन पर्व पर बचपन प्ले स्कबूल की छात्राओ ने ने एक बार फिर भारत की परंपरा को दर्शाते हुए बालिकाओं ने प्राकृतिक सामग्री जैसे जूट. सूखे सूखे पत्ते और रंग-बिरंगे कागज से बनी राखियों विधायक को बांधकर स्नेह, श्रद्धा और संस्कृति का प्रतीकात्मक रूप अर्पित किया। बच्चियों के इस आत्मीय व्यवहार से माहौल में एक विशेष भावनात्मक ऊर्जा का संचार हुआ। बचपन प्ले स्कूल के निदेशक अभिनव शर्मा ने बताया, हमारे लिए यह अत्यंत गर्व का विषय है, कि हमारे बच्चे न केवल त्योहारों की खुशियों मना रहे हैं, बल्कि उनके माध्यम से समाज और संस्कृति से भी जुड़ रहे हैं। यह अनुभव उनके भावनात्मक व नैतिक विकास में सहायक सिद्ध होगा। वहीं विधायक ने बच्ची खुशी तिवारी को रक्षा सूत्र बांधने पर उसे लाड किया और तोहफा भेंट में दिया। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए बच्चियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आज इन नन्हीं बच्चियों से राखी बंधवाकर मैं अपने आप को अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रहा हैं। इन्होंने न केवल राखी बांधी, बल्कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण और संस्कृति संवर्धन का सशक्त संदेश भी दिया है। इस अवसर पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं का संदेश भी प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने जनप्रतिनिधियों के प्रति सम्मान और जागरूक नागरिक बनने के संस्कार को को आत्मसात किया। बचपन प्ले स्कूल द्वारा यह पहल एक मिसाल बन गया, जिसमें शिक्षा, संस्कृति, संवेदनशीलता और सामाजिक सरोकार का अद्भुत् समन्वय देखने को मिला।