संवाददाता,घाटमपुर।घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र के यमुना तटवर्ती गांवों में बाढ़ से प्रभावित लगभग 650 परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई! विधायक सरोज कुरील ने क्षेत्र के यमुना तटवर्ती पांच गांवों में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तैयार की गई राशन किट का वितरण किया।राहत सामग्री वितरण ग्राम पंचायत हरदौली, महुआपुर, अमिरतेपुर, गड़ाथा और काटर में किया गया। हरदौली में 120, महुआपुर में 126, अमिरतेपुर में 50, गड़ाथा में 210 और काटर में 150 परिवारों को राहत सामग्री बांटी गई है।
विधायक ने इस कहा कि यह कोई औपचारिकता नहीं, बल्कि एक जनप्रतिनिधि का कर्तव्य है। संकट की घड़ी में वह अपने क्षेत्रवासियों के हमेशा साथ खड़ी हैं। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर इस आपदा का डटकर मुकाबला करेंगे।विधायक ने प्रकृति से प्रार्थना की है कि यह स्थिति जल्द से जल्द सामान्य हो और बाढ़ से प्रभावित सभी परिवार सुरक्षित एवं सशक्त हों। साथ ही राहत कार्य में मामाननीय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के कुशल नेतृत्व की सराहना भी की है।
वीडियो न्यूज।
देखे फोटो।