संवाददाता,घाटमपुर। ब्लॉक भीतरगांव के बारीगांव में एक परिवार के बेटे की विदेश में मौत हो गई थी। बेटे के शव के इंतजार में पिता ने भी दम तोड़ दिया था। “अल्जीरिया में बेटे की मौत के बाद बेटे के शव का इंतजार करते-करते पिता ने भी दम तोड़ा दिया ! कानपुर में पत्नी बोली- मोदीजी आखिरी बार शव ही देख लूं, बस यही चाहती हूं! जिसकी खबर पत्रिका सहित अन्य अखबारों ने प्रकाशित की,” जिस पर जिलाधिकारी कानपुर ने खबर पर संज्ञान लेकर छ: सदस्यीय टीम गठित की थी, टीम ने कागजी प्रकिया पूरी कर अफ्रीकी दूतावास को मेल किया था, मंगलवार रात परिजन दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं! गुरुवार को मृतक अनादि मिश्रा का शव एंबुलेंस से बारीगांव पहुंचेगा। जिसके बाद परिजन शव का हिंदू धर्म रीति रिवाज से अंतिम संस्कार करेंगे।
आलाधिकारियों ने लिया संज्ञान,गुरुवार को गांव पहुंचेगा युवक का पार्थिव शरीर।
ब्लॉक भीतरगांव के बारीगांव निवासी अर्पित मिश्रा ने बताया कि वह अपने बहनोई सुमित तिवारी के साथ मंगलवार रात कानपुर सेंट्रल से श्रमशक्ति एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हुए है। उन्हें अफ्रीका एम्बेसी के द्वारा बताया गया कि उनके भाई अनादि मिश्रा का पार्थिव शरीर इंडियन एयरलाइंस के एमरेड के कार्गो से बुधवार सुबह 9 बजे दिल्ली पहुंचेगा, तत्पश्चात कस्टम विभाग से प्रकिया पूरी होने के बाद उन्हें सुबह लगभग 11 बजे मृतक बड़े भाई अनादि मिश्रा का पार्थिव शरीर सौंप दिया जाएगा।
छोटे भाई अर्पित मिश्रा ने बताया कि अफ्रीकी महाद्वीप के अल्जीरिया देश स्थित स्पंज आयरन कंपनी के द्वारा एयर इंडिया की टिकट बुक की गई है!
कंपनी ने दिल्ली से पार्थिव शरीर को कानपुर के बारीगांव तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की है। अर्पित ने बताया कि यह जानकारी उन्हें अफ्रीका एम्बेसी द्वारा दी गई है। इसके बाद वह अपने बहनोई सुमित तिवारी के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं!
उन्होंने बताया कि गुरुवार को पार्थिव शरीर लेकर बारीगांव पहुंचेंगे। जिसके बाद हिन्दू रीति रिवाज के साथ परिजन मृतक अनादि मिश्रा के शव का अंतिम संस्कार करेंगे।
जानें क्या था,पूरा मामला।
भीतरगांव ब्लाक के बारीगांव निवासी अर्पित मिश्रा ने बताया कि उनके बड़े भाई अनादि मिश्रा अफ्रीकी महाद्वीप के अल्जीरिया देश स्थित स्पंज आयरन कंपनी में ऑपरेटर पद पर नौकरी करने के लिए 16 जून को घर से गए थे। जहां 17 जुलाई को कंपनी में संदिग्ध परिस्थितियों में ब्लास्ट हुआ था। ब्लास्ट की चपेट में आने से उनके भाई अनादि मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गये थे, उपचार के दौरान 18 जुलाई को उनकी मौत हो गई! तब से परिजन उनके भाई का शव वापस अपने गांव आने का पल- पल इंतजार कर रहा है। जिसकी खबर पत्रिका सहित अन्य अखबारों में प्रकाशित हुई अल्जीरिया में बेटे की मौत…इंतजार करते-करते पिता की भी हुई मौत! कानपुर में पत्नी बोली- मोदीजी आखिरी बार लाश के दर्शन कर लूं, बस यही चाहती हूं “, खबर का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी कानपुर जितेंद्र प्रताप सिंह ने परिजनों से मुलाकात कर उनके भाई का पार्थिव शरीर पैतृक गांव वापस लाने का आश्वासन दिया था, इसके बाद अधिकारियों ने कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद अफ्रीका एम्बेसी को मेल भेजा था, गुरुवार को अनादि मिश्रा का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचेगा।
डीएम बोले- भाई ने उन्हें सूचना दी कहा,,”धन्यवाद श्री मान जी।
जिलाधिकारी कानपुर जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक अनादि मिश्रा के छोटे भाई अर्पित मिश्रा ने दिल्ली जाने से पहले कानपुर जिलाधिकारी को फोनकर जानकारी दी थी, इसके साथ परिजनों ने उन्हें फोन पर धन्यवाद दिया जिस पर जिलाधिकारी ने सरकार को पूरी तरह उनके साथ होने का आश्वासन देकर उन्हें धैर्य बंधाते हुए साहस दिया।
देखे फोटो।
