उन्नाव।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा चोरी की 06 मोटरसाइकिल के साथ 02 शातिर चोरो को गिरफ्तार किया गया।
कोतवाली के अपराध निरीक्षक राजेश यादव, उ0नि0 अंजनी सिंह मय हमराह पुलिस बल द्वारा थाना कोतवाली सदर क्षेत्रान्तर्गत पीडी नगर मोड़ के पास चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान अभियुक्तगण 01. विकास कुमार पुत्र स्व0 सिद्धनाथ साहू नि0 सम्भरापुर थाना अचलगंज जनपद उन्नाव उम्र 24 वर्ष 02. कमलेश उर्फ कमलकान्त गुप्ता पुत्र स्व0 तेजबली उर्फ सपरी नि0 मलकासिम सरायं थाना हसनगंज जनपद उन्नाव हाल पता पाण्डेय चौराहा के पास न्यू इन्द्रानगर थाना कोतवाली सदर उन्नाव उम्र करीब 40 वर्ष को कब्जे से चोरी की 02 अदद मोटर साइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा बताया गया कि 04 अन्य चोरी की हुई मोटरसाइकिल हम लोगो द्वारा थाना कोतवाली सदर क्षेत्रान्तर्गत निराला नगर के पास बनी पांनी की टंकी से कुछ दूर झाड़ियो में छिपाकर रखी है। अभियुक्तगण उपरोक्त की निशानदेही पर थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा मौके पर पहुचंकर छुपाई हुई 04 मोटरसाइकिलों को वहां से बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली सदर पर मु0अ0सं0-0678/2025 धारा-317(2)/317(5) बीएनएस पंजीकृत किया गया ।