नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी अवेयरनेस एवं एजुकेशनल ओपन रिसोर्स पर कार्यशाला का आयोजन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड से किया गया

0
11

असोहा,उन्नाव।आज सोमवार को राजकीय महाविद्यालय गोसाई खेड़ा में नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी अवेयरनेस एवं एजुकेशनल ओपन रिसोर्स पर कार्यशाला का आयोजन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड से किया गया। इसके अंतर्गत महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो दीप्ति खरे ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया और डॉ पूनम चौहान ने नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी पर रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं यह बच्चों को सिखाया। इस प्लेटफार्म पर किताब कैसे सर्च करते हैं, रिसोर्सेस कैसे देखते हैं, यूट्यूब सर्च, वीडियो लेक्चर, नोट्स सर्च, इन सभी के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई, जिससे कि उनको आगे सर्च करने में आसानी हो सके। इस प्लेटफार्म का उपयोग करके छात्र-छात्राएं अपनी विषय से संबंधित पुस्तक व नोट्स इत्यादि तैयार कर सकते हैं एवं बड़ी आसानी से ऑनलाइन कंटेंट उनको उपलब्ध हो सकता है। महाविद्यालय की तरफ से नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी क्लब भी खोला गया है जिसमें सभी छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन किया गया है । इस क्लब के एग्जीक्यूटिव मेंबर डॉ ज्योति वाजपेयी, डॉ प्रियंका गौड, डॉ दीक्षा शर्मा और डॉ प्रशांत सिंह है तथा क्लब की प्रेसिडेंट डॉक्टर पूनम चौहान है। जिस पर सभी छात्राएं एकत्रित होकर अपना कोई भी कार्य एक दूसरे से साझा कर सकते हैं । यह प्रक्रिया बहुत ही आसान व सुविधाजनक है एवं ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के लिए जिनके पास आधारभूत सुविधाओं की कमी रहती है उनके लिए अत्यंत उपयोगी है। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय से अंग्रेजी विभाग में असिस्टेंट प्रो डॉक्टर दीक्षा शर्मा ने प्राचार्य का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यशाला में महाविद्यालय परिवार से समस्त शिक्षक गण प्रो रश्मि श्रीवास्तव, प्रो आर पी वर्मा, डॉ सुनीता रावत, श्री जितेंद्र कुमार, डॉ प्रियंका गौड़, डॉ ज्योति बाजपेई, डॉ सोहन यादव, डॉ प्रशांत सिंह, डॉ कीर्ति मदनानी, डॉ राधेश तथा समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here