बांगरमऊ उन्नाव ।आज श्रावण मास के अन्तिम सोमवार को नगर के पश्चिमी छोर पर स्थित बाबा बोधेश्वर मंदिर में आज सुबह से ही सैकड़ों कावड़ियों के साथ शिव भक्तों ने बाबा का जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया। क्षेत्रीय विधायक की धर्मपत्नी सरिता कटियार एवं नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राम जी गुप्ता ने दर्शन कर विधि विधान से पूजन किया । इस मौके पर फलाहारी भंडारे का आयोजन किया ।
श्रावण के सोमवार के अवसर पर बांगरमऊ से हसनगंज स्थानांतरित हुए सी ओ अरविंद चौरसिया जी ने मंदिर में पहुंचकर दर्शन पूजन अर्चन किया। साथ ही भक्तों को भंडारे का प्रसाद वितरित कर प्रसाद ग्रहण किया । आज तहसीलदार रॉय नायब तहसीलदार ,कानून के अलावा लेखपाल एवं पुलिस प्रशासन की पूरी टीम व्यवस्था में लगी रही । अन्तिम सोमवार को सुबह से ही बारिश की रिमझिम गिरती फुहारों ने भी भक्तों के उत्साह को नहीं डिगा पाई। भक्तों की पूरे दिन उमड़ने वाली भीड़ मन्दिर परिसर में लगे मेले में जमकर खरीददारी करती रही। महिलाओं के साथ आए बच्चों ने झूलो का जनकर आनन्द लिया। भक्तों की भारी भीड़ हर हर महादेव, बम बम भोले व ॐ नमः शिवाय के जयकारों से पूरा मंदिर गुंजायमान होता रहा । सर्वप्रथम कावड़ियों ने नानामऊ घाट से गंगाजल लाकर बाबा का जलाभिषेक किया । मंदिर के पुजारी स्वामी चैतन्य ब्रह्मचारी ने भक्तों को प्रसाद एवं आशीर्वाद दिया। पुजारी उमेश तिवारी, सिद्धू मिश्रा ने मन्दिर की व्यवस्था ठीक बनाए रखने के साथ भक्तों का पूजन अर्चन करने में जमकर सहयोग किया। नगर क्षेत्र में स्थित श्री दुर्गेश्वर मन्दिर, आनंदेश्वर, सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, सिद्धनाथ मंदिर, टेढ़ा शिवाला, पंचेश्वर महादेव मंदिर, ओंकारेश्वर मंदिर, भैरवानंद मन्दिर , ललितेश्वर , जंगलेश्वर मन्दिर सहित दर्जनो शिवालयों में शिव भक्तों द्वारा भगवान शिव का बिल्व पत्र, अक्षत, चन्दन, पुष्प, फल धतूरा आदि अर्पित कर विधिवत पूजन किया जाता रहा। मंदिर प्रबंध समिति के द्वारा इस मौके पर फल एवं मेवा का प्रसाद भक्तों में वितरित किया गया। इस मौके पर प्रबंधक संजीव सिंह,ब्लॉक प्रमुख अर्जुन लाल, प्रमोद गुप्ता, बड़क्के गुप्ता, रामदीन, अजय तिवारी, गिरीश वर्मा, संजय समेत समिति के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। उधर फतेहपुर चौरासी नगर पंचायत में नगर पंचायत के अध्यक्ष मिथलेश जायसवाल के नेतृत्व में आनंदेश्वर मंदिर एवं कालेश्वर मंदिर का विशेष श्रृंगार किया गया। शिव भक्तों ने खेरेश्वर गंगा तट से गंगाजल लाकर भगवान शंकर का अभिषेक किया। इस अवसर पर विशाल मेले का भी आयोजन किया गया। इसके अलावा मंदिर परिसर में आयोजित किए गए विशाल भंडारे में हजारों महिला पुरुषों एवं बच्चों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।इसी तरह नगर पंचायत फतेहपुर चौरासी के अन्य शिव मंदिरों पर भी पूजन भजन प्रसाद वितरण के कार्यक्रम पूरे दिन चलते रहे।
देखे फोटो।