उन्नाव।आज भारी बारिश के बीच भी फाउंडेशन के सेवकों ने जरूरतमंदों को बांटा खाना ,मिष्ठान वह जल , सावन के चौथे सोमवार पर संस्था द्वारा यह 146 वा भोजन वितरण किया गया ,तीन वर्षों से निरंतर फाउंडेशन द्वारा जनपद उन्नाव में निशुल्क भोजन वितरण सेवा कर रहा है ,इसी के साथ संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष चेतन मिश्रा व उनकी टीम और उनसे जुड़े सम्मानित सहयोगी जनों ने जनपद उन्नाव में मिशन अन्नपूर्णा रसोई निर्माण शुरू कर दिया है। जिसके लिए वह सभी वर्गों से सहयोग एकत्रित कर यह पुनीत कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं। बता दें संस्था के संकल्प के अनुसार बनने वाली अन्नपूर्णा रसोई में प्रतिदिन जरूरतमंदों को मात्र एक रुपए में भरपेट भोजन देने का कार्य करेगी संस्था ,इसके साथ दो सौ से अधिक जरूरतमंद रोजाना कर सकेंगे इस रसोई के माध्यम से भरपेट भोजन।अभी फिलहाल संस्था साप्ताहिक भोजन वितरण करती आई है ,संस्था का कहना है दस लाख से अधिक धन की लगात से बनने वाली यह अन्नपूर्णा रसोई के निर्माण से प्रतिदिन दो सैकड़ा जरूरतमंदों को भरपेट भोजन मिल सकेगा और वह लोग अपनी भूख मिटा सकेंगे। साथ ही बुजुर्ग लावारिश लोगों का सहारा भी फाउंडेशन परिवार बन सकेगा ,इसके साथ इस रसोई में प्रतिमाह डेढ़ लाख का खर्च भी होगा जो राशन कारीगर लेबर इत्यादि का होगा। फिलहाल संस्था के अध्यक्ष चेतन मिश्रा देश प्रदेश से ऐसे दानवीरों की तलाश में हैं जो इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग कर सकें और इस अन्नपूर्णा रसोई निर्माण में अपनी सेवा रूपी भागीदारी भी शामिल कर सकते हैं।इसके लिए उन्होंने संस्था का हेल्पलाइन नबर 7518759176 भी जारी किया है। संस्था का उद्देश्य सभी जरूरतमंदों तक भोजन सेवा पहुंचाना और निराश्रित बुजुर्गों के लिए वृद्धाश्रम निर्माण , मानसिक रोगियों हेतु अस्पताल निर्माण के साथ अन्य सामाजिक कार्यों के लिए भी प्रयासरत है , इसके लिए संस्था के अध्यक्ष ने समय समय पर ज्ञापन दे कर वृद्धाश्रम ,नशा मुक्ति, गोशाला में जीवो के बेहतर संरक्षण जैसे बड़े मुद्दों पर संख्याबल के साथ कई जिलाधिकारियों से भी मांग भी की है।
आज के कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारियों में चेतन मिश्रा,फौजी अजय द्विवेदी ,फौजी संजय कुशवाहा ,फौजी अंकित महेश्वरी ,फौजी संजय सिंह ,हरदेवेंद्र श्रीवास्तव ,अवनीश राय,कुलदीप पांडे ,अंबुज मिश्रा,प्रवीण वर्मा,दानिश,नीरज श्रीवास्तव,रवि वर्मा ,अमित श्रीवास्तव ,दैविक श्रीवास्तव के साथ महिला मोर्चा प्रभारी रेनू वर्मा , नीतू तिवारी,सरिता शुक्ला ,आरती वर्मा ,वैशाली शर्मा,कृति महेश्वरी,आदि लोग शामिल रहें।