बायोडीजल फैक्ट्री प्रबंधन ने प्रदर्शन कर रहे दो ग्रामीणों पर कराया मुकदमा, ग्रामीणों में आक्रोश

0
10

उन्नाव।हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के बारा खेड़ा गांव के पास स्थित एक बायोडीजल फैक्ट्री के प्रबंधन ने फैक्ट्री के संचालन का विरोध कर रहे दो ग्रामीणों के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं इस कार्रवाई को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
मामला बारा खेड़ा गांव के बाहर स्थित जय श्री कृष्णा ग्रीन इंडिया बायोफ्यूल प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री का है। फैक्ट्री के प्रबंधक अंकित कुमार ने हसनगंज कोतवाली में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उनकी फैक्ट्री शासन द्वारा निर्धारित सभी मानकों के अनुरूप संचालित हो रही है। इसके बावजूद, नेवाज खेड़ा गांव निवासी प्रेम प्रकाश और ओम प्रकाश ने स्थानीय ग्रामीणों को कथित रूप से भड़काकर 24 जुलाई को फैक्ट्री के गेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
प्रबंधक अंकित कुमार ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया कि प्रदर्शन के दौरान दोनों नामजद आरोपियों ने फैक्ट्री के कर्मचारियों के साथ न केवल मारपीट की, बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी संदीप शुक्ला ने बताया कि फैक्ट्री प्रबंधन की तहरीर के आधार पर आरोपी प्रेम प्रकाश और ओम प्रकाश के खिलाफ गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने जैसी सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here