उन्नाव।रविवार को विवेकानंद विकास बिहार समिति द्वारा सातवें नेशनल मास्टर चैंपियनशिप मोहाली में आयोजित तैराकी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले आर0 के0 कमल को सम्मानित किया गया। इस दौरान पार्षद कौशल मिश्र, राज किशोर कटियार महामंत्री वीके गुप्ता, सहित समिति के अध्यक्ष कवि डॉक्टर एस के शाक्य उपस्थित रहे। इस दौरान समिति के पदाधिकारी ने विवेकानंद विकास बिहार में निवास कर रहे वृद्ध लोगों के लिए विवेकानंद पार्क में पाथवे बनवाने व लाइटों की व्यवस्था व पार्क के सुंदरीकरण हेतु पार्षद कौशल मिश्र को एक मांग पत्र भी सौंपा। उक्त बैठक पूर्व कृषि निदेशक उत्तर प्रदेश सरकार आर आर दिनकर के आवास पर आयोजित की गई।