बांगरमऊ में अलग-अलग सड़क हादसे ओमनी वैन को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो घायल बाइक से गिरी बुजुर्ग महिला भी घायल

0
8

उन्नाव।बांगरमऊ में सोमवार शाम तीन बजे बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए। पहली घटना में लखनऊ से बांगरमऊ की ओर आ रही एक ओमनी वैन को अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में दो लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान जनपद कानपुर नगर के ककवन थाना क्षेत्र के मौजमपुर गांव निवासी 45 वर्षीय जयबिद पुत्र शिवसिंह और उनके 38 वर्षीय साथी गोविंद पुत्र रामकुमार के रूप में हुई है। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
दूसरी घटना बांगरमऊ-संडीला मार्ग स्थित आर एस चौराहे पर हुई। यहां बाइक पर सवार एक बुजुर्ग महिला अचानक चलती बाइक से नीचे गिर गई। बाइक से गिरने से वह महिला घायल हो गई।
घायल महिला की पहचान जोगीकोट थाना बेहटा मुजाबर निवासी 58 वर्षीय प्रेमकुमारी पत्नी कृष्ण कुमार के रूप में हुई है। उन्हें सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती कराया गया है। वहां उनका उपचार जारी है। स्थानीय पुलिस ने दोनों घटनाओं का संज्ञान लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here