कानपुर।एसआरएमएस कॉलेज, बरेली में 1 से 3 अगस्त तक आयोजित 3rd स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट में द स्पोर्ट्स हब के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर जनपद और टीएसएच का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में प्रदेश भर से सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया, लेकिन हब के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास और खेल का स्तर सबसे अलग दिखाई दिया। अंडर-15 बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में लखनऊ के लक्ष्य कुमार को आशुतोष गुप्ता ने सीधे सेटों में 3-0 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। आशुतोष की आक्रामक शैली और संतुलित खेल ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया। वहीं सीनियर मेन्स वर्ग के सेमीफाइनल में सत्यम गिरी गुप्ता को गाजियाबाद के सार्थ मिश्रा के हाथों हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, प्रतियोगिता में उनके अब तक के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें तीसरा स्थान प्रदान किया गया। सत्यम ने टूर्नामेंट में कई दिग्गज खिलाड़ियों को हराकर अपना दमखम दिखाया। अंडर-11 बालक वर्ग में अपराजित सिंह ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। सभी खिलाड़ी द स्पोर्ट्स हब की टेबल टेनिस अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, जहां अनुभवी कोच सत्यम कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में युवा प्रतिभाओं को तकनीकी और मानसिक रूप से मजबूत किया जाता है। संस्था में आधुनिक टेबल टेनिस हॉल, विशिष्ट फिटनेस सुविधा, वीडियो एनालिसिस की व्यवस्था और प्रतिस्पर्धी वातावरण खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर तैयार करता है।