कानपुर।शुभम् गोल्डी मसाले कानपुर के तत्वावधान में ‘गोल्डी मेंहदी क्वीन प्रतियोगिता 2025 का भव्य आयोजन जुहारी देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ यह प्रतियोगिता अपने कानपुर शहर के लिए एक परम्परा बन चुकी है, जो कि पिछले 24 वर्षों से लगातार आयोजित हो रही है इस बार इस प्रतियोगिता का 25वाँ वर्ष सिल्वर जुबली है, जो न केवल छात्राओं की रचनात्मकता को मंच देती है. बल्कि उनकी कला को सम्मान और पहचान भी दिलाती है इस वर्ष प्रतियोगिता में कानपुर के प्रमुख विद्यालयों एमजी गर्ल्स कॉलेज, सिविल लाइंस, ज्ञान भारती इंटर कॉलेज बिरहाना रोड, एसएन सेन गर्ल्स कालेज माल रोड एवं जुहारी देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज, केनाल रोड से लगभग 600 से अधिक छात्राओं ने भाग लेकर अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया गोल्डी समूह के निदेशक सोम गोयनका ने बताया कि पिछले 24 वर्षों से यह प्रतियोगिता निरंतर आयोजित की जा रही है, जोकि अब एक राष्ट्रीय स्तर की सांस्कृतिक पहचान बन चुकी है उन्होंने यह भी घोषणा की कि प्रतिभागियों का ग्रैंड फिनाले जल्द ही आयोजित होगा, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार और विशेष सम्मान प्रदान किया जायेगा मुख्य निर्णायका नीलम अग्रवाल धर्मपत्नी डा० डीपी अग्रवाल वरिष्ठ चिकित्सक कानपुर ने बताया कि छात्राओं ने इतनी सुन्दर व विभिन्न तरह की डिजाइनों को हाथों पर उकेरा था कि निर्णय कर पाना कठिन था। उन्होंने आयोजकों को ऐसे कार्यक्रम करने के लिए बधाई दी मधु गोयनका,रजनी गुप्ता,ऑचल गोयनका, मुद्रा गोयनका एवं निहारिका गुप्ता ने इस अवसर पर मुख्य निर्णायका नीलम अग्रवाल के निर्णय में सहयोग प्रदान किया नीलम अग्रवाल ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्राओं को अपनी कला और प्रतिभा को निखारने का सशक्त मंच मिलता है उन्होंने यह भी कहा कि हाथों की लकीरों में छिपे भविष्य को जब रंगों और डिजाइन से सजाया जाता है तो कला बोल उठती है प्रतियोगिता में छात्राओं ने अद्भुत कल्पनाशीलता का परिचय दिया किसी ने भगवान कृष्ण की रासलीला को चित्रित किया तो किसी ने भारतीय लोककथाओं की झलक दिखा दी कुछ ने आधुनिक डिजाइनों के साथ परंपरा का समन्वय दर्शाया। उनकी हथेलियों जैसे एक चलता-फिरता कैनवास बन गई प्रतियोगिता में चयन के बाद विजेताओं को प्रथम,द्वितीय,तृतीय,चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्रदान किये गयें प्रतिभा परिचय मंच द्वारा इस तरह के अन्य आयोजन भी समय-समय पर होते हैं और यह प्रतियोगिता निःशुल्क होती है तथा सभी छात्राओं को भोजन के साथ-साथ गिफ्ट हैम्पर भी दिये जाते हैं गोल्डी समूह के निदेशक सुरेन्द्र गुप्ता ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता श्रवण माह में पूरे देश में आयोजित की जाती हैं। इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड के 25 से अधिक शहरों में यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है उनका कहना था कि यह केवल एक प्रतियोगिता नहीं बल्कि छात्राओं को सशक्त बनाने और उनकी छुपी प्रतिभाओं को जगाने का अभियान है निदेशक आकाश गोयनका ने कहा कि छात्रायें अब मेंहदी को एक कला के साथ-साथ रोजगार के अवसर के रूप में भी अपना रही है उन्होंने गर्व से बताया कि पिछले 24 वर्षों में पूरे भारतवर्ष से 100000 से अधिक छात्रायें इस प्रतियोगिता का हिस्सा बन चुकी हैं यह एक उपलब्धि नहीं बल्कि एक सामाजिक अभियान का प्रमाण है निदेशक शुभम् गुप्ता व सुदीप गोयनका ने विभिन्न विद्यालयों से आई प्रधानाचार्यों व शिक्षिकाओं का स्वागत किया व सभी को प्रतीक चिन्ह वितरित किये गये कार्यक्रम का सशक्त संचालन बिक्री महाप्रबंधक आलोक सेठ द्वारा किया गया इसके अलावा आयोजन में केदारनाथ गुप्ता,राजेश गुप्ता, सुनील शर्मा,हरीओम ओमर,प्रभुनाथ यादव एवं तरूण टंडन सहित कई गणमान्य अतिथियों ने भाग लेकर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।