चमोली,उत्तराखंड। दिनांक 02.08.2025 को कोतवाली ज्योतिर्मठ पुलिस को एक नाबालिग किशोर संदिग्ध अवस्था में कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत अकेले घूमता हुआ मिला। ड्यूटी पर नियुक्त सतर्क पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए किशोर से पूछताछ की, किंतु वह कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं बता पाया। उसकी मानसिक स्थिति सामान्य न होने के दृष्टिगत, पुलिस द्वारा मानवीय संवेदनशीलता के साथ उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए उसे कोतवाली ज्योतिर्मठ लाया गया।
जिसके पश्चात उसके परिजनों की तलाश शुरू की गई। नाबालिग द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि वह कीर्तिनगर जनपद टिहरी गढ़वाल के रहने वाले है तथा उनका बालक मानसिक रूप से थोड़ा अस्वस्थ्य है जो कि 02 दिन पूर्व बिना बताए घर से कहीं चला गया था, जिसकी उनके द्वारा तलाश की जा रही थी।
पुलिस द्वारा परिजनों को कोतवाली ज्योतिर्मठ बुलाकर आज दिनांक 03.08.2025 को उक्त नाबालिग को सकुशल उसकी माता जी के सुपुर्द किया गया। अपने पुत्र को सुरक्षित पाकर वे भावुक हो उठीं और उन्होने चमोली पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही की सराहना करते हुए पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।