उन्नाव। गत वर्ष से शुरू हुए ग्रीन एंड क्लीन उत्तर प्रदेश अभियान में रोपित किए गए गए हजारों पौधे, उनकी सुरक्षा को लेकर चल रहे प्रयास उन्नाव, पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और वनों की कटाई के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए अपनाई जाने वाली परम्परा ‘तरु बंधन’ या ‘वृक्ष रक्षा बंधन’ के नाम से जानी जाती है। कुछ ऐसे ही प्रयासों को लेकर औरास के यूपीएस रामपुर गढ़ौवा से रक्षाबंधन के पर्व के पूर्व से ही, रोपित किए गए पौधों और पेड़ो को राखी बांधकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया गया।
ट्री मैन के नाम से मशहूर उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात कंट्रोल रूम प्रभारी सीनियर सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्र ने बच्चों के साथ विद्यालय में अपना जन्मदिन मनाया। बच्चों ने बड़ी बड़ी राखियों का निर्माण कर पेड़ो पर बांधी। पांच श्रेष्ठ राखी निर्माण करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम में बरगद रोपित करने के साथ ही नाटक और गीतों का गायन किया गया। शिक्षक प्रदीप वर्मा ने अनूप मिश्र के साथ मिलकर जनपद उन्नाव के साथ ही प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण के इस अनोखे अभियान को शुरू करने की बात कही। सब इंस्पेक्टर औरास ने इस कार्यक्रम में पहुंचकर पेड़ो की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। अनूप मिश्रा ने कहा कि पेड़ पौधों के प्रति जितना पुस्तकों में पढ़ाया जाता है वह सिर्फ काफी नहीं है प्रैक्टिकल रूप में पेड़ पौधों के साथ आत्मीय रिश्ता बना के रखना बहुत जरूरी है। इसके लिए रक्षाबंधन के अवसर पर पेड़ों को बचाने की मुहिम वर्षों से आगे बढ़ रही है। स्कूल के विद्यार्थी पौधा रोपण करते हैं। उन पौधों पर बड़े उत्साह के साथ राखी बांधकर दिल में एहसास और अनुभव कर सकते हैं कि जंगल उन्हें हर रोज जो जीवन दे रहा है। उसे बचा के रखना बहुत आवश्यक है। इसी को देखते हुए ये मुहिम शुरु की। प्रदीप ने कहा कि पेड़ों को राखी बांधना पर्यावरण की रक्षा और संरक्षण के प्रति लोगों की प्रतिबद्धता का एक अनूठा तरीका है, खासकर रक्षाबंधन जैसे त्योहारों पर। यह पहल पर्यावरण संरक्षण को धार्मिक आस्था और परंपरा से जोड़ती है, जिससे पेड़-पौधों की सुरक्षा और देखभाल का संकल्प लिया जाता है। साथ ही बताया कि गत वर्ष से अब तक ग्रीन एंड क्लीन उत्तर प्रदेश अभियान के अंतर्गत शिक्षकों और बच्चों ने मिलकर 17000 से भी अधिक पौधों को रोपित और जियो टैगिंग कर उनकी सुरक्षा कर रहे हैं। विद्यालय ने सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा और उनकी धर्मपत्नी सब इंस्पेक्टर रीना पांडे को अंगवस्त्र ओढ़ा कर सम्मानित किया। विद्यालय स्टाफ में शशि देवी, रमनजीत कौर, शाहे खुबा, इंद्रपाल और सभी बच्चे उपस्थित रहे।