19 निकायों के विकास कार्यों में जिला नगरीय विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी (पीओ) रुकावट बने हुए हैं

0
2

उन्नाव।राज्य नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) की निदेशक अपूर्वा दुबे की ओर से दो बार पत्र जारी करके कार्ययोजना मांगे जाने के बाद भी लगातार अनदेखी की जा रही है, ऐसे में लंबे समय से अवरूद्ध पड़े विकास कार्य पूरे नहीं हो पा रहे है।
नगरीय विकास अभिकरण मुख्य रूप से शहरी क्षेत्रों में विकास कार्यों और योजनाओं को लागू करता है,यह शहरी गरीबों के लिए आवास, स्वरोजगार के लिए ऋण के अलावा सड़क, नाली, प्रकाश जैसी बुनियादी सुविधाओं को पूरा कराता है।
जिले में तीन नगर पालिका और 16 नगर पंचायतों को मिलाकर कुल 19 नगर निकाय है,यहां के विकास कार्यों को कराने का जिम्मा डूडा का भी है। इसके लिए विभाग कार्ययोजना तैयार कर शासन स्तर पर उपलब्ध कराता है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here