रोटरी क्लब कानपुर ग्रीन का सोलहवां अधिष्ठापन समारोह आयोजित हुआ

0
6

कानपुर।रोटरी क्लब कानपुर ग्रीन का सोलहवां अधिष्ठापन समारोह आर्यनगर में गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। रोटरी वर्ष 2025-26 के लिए रोटेरियन गौतम आटिया ने अध्यक्ष, प्रमोद कुमार गुप्ता ने सचिव तथा बिहारी लाल गुप्ता ने कोषाध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डी. जी. ई. रो. जे. एस. भाटिया रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पी. डी. जी. रो. चन्द्ररिची एवं कार्डियोलॉजी निदेशक . डॉ. राकेश वर्मा उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त ए. जी. . सुशीला सिंह, पूर्व अध्यक्ष . कैलाशनाथ अग्रवाल तथा कार्यक्रम संयोजक . मुकेश गुप्ता ने भी समारोह में भाग लिया। विशिष्ट सदस्यों में . डॉ. श्याम बाबू गुप्ता, . अनुराधा गुप्ता एवं . रमा जिंदल विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन जगदीश शरन गुप्ता ने किया। समारोह में आए सभी अतिथियों का क्लब द्वारा भव्य स्वागत किया गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here